- समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर सीडीओ ने लगाई फटकार

- सीडीओ के निशाने पर आए सचिव, एडीओ पंचायत, बीडीओ

BAREILLY:

परिषदीय स्कूलों में चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट निर्माण की समीक्षा में खराब प्रगति मिली। जिस पर सचिव, एडीओ पंचायत, बीडीओ सीडीओ के निशाने पर आ गए। सीडीओ ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए दस जनवरी तक सभी स्कूलों में निर्माण पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिले में हैं 2800 स्कूल

जिले के 2800 से अधिक जूनियर व प्राइमरी स्कूल हैं। पंचायती राज विभाग की ओर से इन स्कूलों में चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शौचालय विहीन 273 विद्यालयों की सूची प्रशासन को सौंपी थी। सीडीओ ने जब समीक्षा की तो पांच जनवरी तक 179 विद्यालयों में ही निर्माण होता पाया। शेष 94 विद्यालयों में निर्माण शुरू नहीं होने पर अफसर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। लापरवाही पर सीडीओ ने सख्त चेतावनी जारी की।

31 तक नहीं लगवाया कनेक्शन तो होगी कार्रवाई

समीक्षा के दौरान 1237 में से करीब 937 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों ने विद्युत कनेक्शन लगवाने की औपचारिकता मिली। शेष 300 लापरवाह मिले। इस पर सीडीओ ने बीडीओ को कड़ी चेतावनी दी। 31 जनवरी तक कनेक्शन नहीं लगवाने वाले प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive