-फरीदपुर में टायर शॉप पर तीन और एक किशोर को ढाबा पर काम करते पकड़ा

BAREILLY :

बाल श्रम की सूचना पर श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन की टीम थर्सडे को फरीदपुर की एक फैक्ट्री पहुंची। टीम ने फरीदपुर थाना पुलिस के साथ फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर गेट खुलवाने की कोशिश की तो फैक्ट्री का गेट नहीं खोला गया। बड़ी मशक्कत के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने गेट खोलवाया लेकिन तब तक फैक्ट्री से चाइल्ड लेबर को भगा दिया गया। जिससे चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग के अफसरों को फैक्ट्री से खाली हाथ लौटना पड़ा।

अनाथालय में रख्ो किशोर

फरीदपुर में बजरंग टायर शॉप पर चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग ने छापा मारा तो वहां पर तीन किशोरों को काम करते हुए पकड़ लिए। शॉप ओनर से जब इस बारे में पूछा तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए। वहीं दारा सिंह के ढाबा पर एक किशोर को पकड़ लिया। लेकिन ढाबा मालिक मौके पर नहीं मिला। जिसके बाद चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग की टीम ने चारों किशोरों को अनाथालय में रख दिया है।

Posted By: Inextlive