-बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाइयों ने जमीन करा ली अपने नाम

-शिकायत पर एचटीयू और चाइल्ड लाइन बच्चे का किया रेस्क्यू

बरेली: भाई की मौत के बाद मासूम भतीजे की जमीन हड़पना चाचा और ताऊ को मंहगा पड़ गया. ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एचटीयू)ने जांच की मामला सच पाया गया. जिसके बाद चाइल्ड लाइन के साथ एचटीयू ने मासूम को मंडे को रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद मासूम को सीडब्ल्यूसी में पेश किया गया जहां से उसे मेडिकल के बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है.

होगी कार्रवाई

बहेड़ी के गांव निवासी वृंदावन, जानकी और मुन्ना लाल तीन भाई थे. वृंदावन की शादी के बाद एक बेटा हुआ, लेकिन वृंदावन की कई वर्ष पहले तो और पत्नी की छह माह पहले मौत हो गई. तीनों भाइयों के पास करीब 45 बीघा जमीन हैं. वृंदावन की मौत के बाद भाई जानकी और मुन्ना लाल ने 7 वर्षीय मासूम की 15 बीघा जमीन को साठगांठ कर अपने नाम करा लिया. इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इस मामले की शिकायत एचटीयू से की, साथ ही बताया कि मासूम की जान को खतरा भी बना हुआ है. इस पर एचटीयू ने जांच की तो मामला सच निकला. इस बात की जानकारी जानकी और मुन्ना लाल को नहीं लगी. जिसके बाद टीम ने मासूम को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. फिलहाल अब पुलिस मासूम की जमीन हड़पने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Posted By: Radhika Lala