हॉस्‍पिटल में एडमिट एक नवजात बच्‍चे की नाक को चूहे के द्वारा कुतर देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बच्‍चा करीब एक महीने का बताया जा रहा है। घटना से परिजनों में जबरदस्‍त रोष है। वहीं हॉस्‍पिटल एडमिनिस्‍ट्रेशन ने इस लापरवाही पर वार्ड की केयर टेकर को बर्खास्‍त कर दिया वहीं स्‍टॉफ नर्स को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मामला मध्‍यप्रदेश के धार जिले का है।


लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई जानकारी के मुताबिक इस बच्चे का जन्म एक महीने किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में हुआ था। जिसके बाद इसकी तबियत बिगड़ गई तो परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर सोने के दौरान बच्चे की नाक को चूहा कुतर गया। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन इस बात को नहीं मान रहा है कि चूहे ने बच्चे की नाक कुतर दी है। उसका कहना है कि वार्ड में जिनकी डयूटी थी, उन्होंने लापरवाही की। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। सामान तक उठा ले जाते चूहा वहीं हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि वार्डों में बड़े-बड़े चूहे हैं, जो आए दिन सामान को काट जाते हैं। कई बार इसकी शिकायत हॉस्पिटल के अधिकारियों से कही है, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh