-आई नेक्स्ट रहा एग्जीबिशन का मीडिया पार्टनर

KANPUR। इनीशिएटिव्स एजूकेशन ेंसोसाइटी के तत्वाधान में मर्चेंट चैंबर हाल में बच्चों के द्वारा बनाए गए आइटम्स की एग्जीबिशन प्रयास आयोजित हुई। एग्जीबिशन का उद्घाटन चीफ गेस्ट कैबिनेट मिनिस्टर ंसुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि ऐसी एग्जीविशन से बच्चों और उनकी कला को प्रोत्साहन मिलता है। सचिव अदनान अंसारी ने बताया कि सोसाइटी जरूरतमंद फैमिलीज के बच्चों को एजूकेशन प्रदान कर रही है। इन बच्चों के द्वारा ही बनाए गए आइटम की एग्जीविशन लगाई गई। एग्जीविशन में चाकलेट, पेंटिग, पर्स, हैंड बैग, फोटो फ्रेम, माखल मेंट, कैंडेल, वाल हैंगिंग आदि आइटम थे। प्रोग्राम में आईनेक्स्ट मीडिया पार्टनर था। एग्जीविशन में सुबह क्क् बजे से शाम म् बजे तक सैकड़ों लोग आए और प्रोग्राम की तारीफ की। प्रोग्राम में अफान अंसारी, ऐश्वर्य वाजपेयी, अबूमास सिद्दीकी, आजाद गुप्ता, चेतन आनंद गुप्ता, अनामिका मिश्रा, आयुषी गुप्ता, यशिका वाजपेयी, ईशा गुप्ता, मोहम्मद सलीम, निश्चल, निखिल, दिलीप, आदर्श, विक्रांत आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive