- सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के समर कैंप में पहुंची डीजे आई नेक्स्ट की टीम, पानी बचाने के लिए स्टूडेंट्स ने ली शपथ

kanpur : हमें अपना फ्यूचर सेफ रखना है तो सबसे पहले पानी बचाना होगा. अगर हम नहाने के लिए रोज सिर्फ एक बाल्टी पानी का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी छोटी-छोटी सी बचत हमारे फ्यूचर में काम आ सकती है. इसी तरह के संदेश के साथ सैटरडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम अपने कैंपेन 'एक बाल्टी संडे' के साथ कमलानगर स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन के समर कैंप में पहुंची.

मौज मस्ती के साथ िदया संदेश

टीम ने बच्चों को एक बाल्टी पानी की वैल्यू को समझाया. इसके बाद इस सब्जेक्ट पर बने जिंगल 'एक दिन हम होंगे कामयाब' पर वाटर कनजर्वेशन का संदेश दिया. उनके मौज मस्ती के साथ दिए गए इस अंदाज को डीजे आई नेक्स्ट की वेब टीम ने अपने कैमरे कैद किया. बच्चों ने संकल्प लिया कि वो पानी की बर्बादी नहीं करेंगे और हर संडे को सिर्फ एक बाल्टी पानी से ही नहाएंगे.

Posted By: Manoj Khare