एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल में बच्चों की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल की ओर से रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। ग्रुप के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष पुनीत वर्मा, प्रबंधक शिखा वर्मा, पूर्व निदेशक सिद्धनाथ शुक्ला व सभी ब्रांच के प्रिंसिपल द्वारा मां सरस्वती, विवेकानंद, संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण से किया गया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने मां सरस्वती की वंदना की मोहक प्रस्तुति देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान कम्प्यूटर तथा कामर्स मॉडल प्रतियोगिता, एसयूपीडब्लू तथा चार्ट प्रदर्शनी के जरिए अपनी मेधा की प्रस्तुति की। एलकेजी से कक्षा 2 तक के स्टूडेंट्स का फैंसी ड्रेस आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें बच्चों ने नरेन्द्र मोदी, पॉलीथिन कुंभ, श्रीकृष्ण, पेटीएम, स्वच्छता बनकर पार्टिसिपेट किया।

मॉडलों की प्रस्तुति में आइडिया

साइंस मॉडल प्रतियोगिता में बच्चों ने कई प्रयोगों को प्रदर्शित किया। इसमें केमिकल गार्डेन, वायरलेस पावर ट्रांसमिशन, वाटर डिस्पेंसर से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए गए। सामाजिक विज्ञान में बच्चों ने वाल्केनो, लेयर आफ अर्थ, सेटेलाइट, हावड़ा ब्रिज, जल संरक्षण आदि विषयों से संबंधित मॉडल की प्रस्तुति की। वहीं कम्प्यूटर साइंस के बच्चों ने ड्रोन, रोबोट, इवीएम मशीन, प्रिंटर, एटीएम, बैंक, वेल्डिंग मशीन आदि के मॉडल बनाए।

Posted By: Inextlive