Jamshedpur : आनंद मार्ग के कल्चरल विंग ‘रावा’ रिनासा आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन की ओर से गोलमुरी स्थित सुपरवाइजर फ्लैट क्लब हाउस में सैटरडे को प्रभात संगीत दिवस ऑर्गेनाइज किया गया. इस मौके पर बच्चों ने म्यूजिक बेस्ड डांस परफॉर्म कर ऑडियंस की खूब वाहवाही लूटी.

कई languages में हुई प्रस्तुति
इस मौके पर बच्चों द्वारा बांग्ला, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, फारसी, मगही, भोजपुरी, अंगिका व अंग्र्रेजी में प्रभात संगीत की प्रस्तुति दी। आनंद मार्ग के प्रोमोटर प्रभात रंजन सरकार द्वारा फस्र्ट प्रभात संगीत, बांग्ला में ‘बंधु हे निये चलो’ दिया गया था। उन्हीं की याद में 14 सितंबर को प्रभात संगीत दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

5018 गीतों का कलेक्शन है प्रभात संगीत
रावा के सेक्रेटरी अरविंद लाल ने बताया कि प्रभात संगीत 5018 गीतों का कलेक्शन है। इसमें हर ओकेजन के लिए गीत अवेलेबल हैं। इस मौके पर सोशल वर्कर अरूण ठाकुर, योगेश, अरूण, धर्मेंद्र, लाल बिहारी आनंद, रुपा देवी सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive