चोरी के आरोप में दो नाबालिग हिरासत मे।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : मंगलवार को हरिपुरकला मोतीचूर के परचून की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है, जिन्हें आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। नाबालिगों से चोरी का सामान भी बरामद होने की बात कही जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से मिले इनपुट

पुलिस ने बताया कि विमल शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा ने तहरीर दी कि उनकी हरिपुरकलां मोतीचूर में शर्मा प्रोविजन स्टोर नाम से परचून की दुकान है। बताया कि बुधवार सुबह जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा, तो शटर कटा हुआ था।दुकान से कैश सहित कुछ एटीएम कार्ड गायब मिले। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर दो संदिग्ध उसमें नजर आए। इन्फॉर्मर ने पुलिस को जानकारी दी कि वे दोनों संदिग्ध मोतीचूर नदी के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी, दोनों नाबालिग हैं।
परचून की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों को आज जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अमरजीत सिंह, प्रभारी, थाना रायवाला

जानें क्यों डिप्टी सीएम बोले, बुआ-भतीजे को केवल अपने दल की चिंता

अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट हेरिटेज होटल पर संकट के बादल, हाईकोर्ट ने इस वजह से लगा दी रोक

Posted By: Mukul Kumar