-मौसम में हो रहे बदलाव से बीमार हो रहे बच्चे

-सिविल अस्पताल में बढ़ने लगी है बच्चों की संख्या

ROORKEE (JNN) : भीषण गर्मी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा होकर जहां रुड़कीवासियों को राहत प्रदान कर रहा है, वहीं बदलता मौसम बच्चों को बीमारियों को न्यौता दे रहा है। रोजाना विभिन्न बीमारी से ग्रसित बच्चे उपचार को सिविल अस्पताल का रुख कर रहे हैं, जहां जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने पाया कि बच्चे डायरिया व निमोनिया की चपेट में हैं। इससे सिविल अस्पताल के चिकित्सक भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

रोज बढ़ डायरिया के मरीज

सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा। एके मिश्रा ने बताया कि गर्मी के बाद बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा हो रहा है। अगले दिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ रही है। इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। रोजाना डायरिया के दस से पंद्रह एवं निमोनिया के दस से बारह बच्चे उपचार को आ रहे हैं। बताया कि नमोनिया व डायरिया का कारण मौसम में परिवर्तन व खानपान में ध्यान न दिया जाना है। बताया कि वायरल की भी चपेट में बच्चों आ रहे हैं। बताया कि उबले हुए पानी का सेवन करना चाहिए। खानपान में भी सावधानी बरतनी चाहिए।

यह है उपाय

-साफ-सफाई का ध्यान रखें

-ताजे फल का सेवन करें

-ताजा भोजन ग्रहण करें

-बासी भोजन न खाएं

-चिकित्सक की सलाह लें

-बिना चिकित्सक को दिखाए दवा न लें

Posted By: Inextlive