Allahabad :चिल्ड्रेंस डे यानि की बच्चों का दिन थर्सडे को सिटी के सभी स्कूलों सहित संस्थाओं में इसकी धूम रही. सभी ने अपने-अपने तरीके से चाचा नेहरू का बर्थ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर डीएम राजशेखर द्वारा राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों को क्रिश-3 मूवी दिखाने का तोहफा दिया गया. बच्चों ने भी इस मौके का जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर विद्या वाहिनी स्कूल में मेले का आयोजन हुआ. जिसमें टीचर्स व स्टूडेंट्स ने खाने-पीने के स्टॉल लगाए. ऋर्षिकुलम उ.मा. विद्यालय व मैरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज में कई कॉम्पिटीशन आर्गनाइज किए गए. वहीं श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में चिगी विगी ग्रैंड मस्ती मेले का आयोजन हुआ. नारायण शिक्षा प्रचार समिति की ओर से भी राजर्षि टण्डन मंडपम में प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ. इसी तरह इनरव्हील क्लब ऑफ नव्या की ओर से भी पतंजलि सर्व शिक्षा प्रारम्भिक विद्यालय में चिल्ड्रेन डे धूम धाम से मनाया गया. कोबरा प्री प्राइमरी स्कूल न्यू कैंट में प्रेसिडेंट कविता यादव व सेकेट्री रमा महान ने बच्चों को गिफ्ट बांटे. वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में भी चाचा नेहरू के बर्थडे को सेलिब्रेट किया गया.


Posted By: Vijay Pandey