सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट में दिखे कुंभ के विविध रंग

KANPUR: नवोदित कलाकारों ने शुक्रवार को सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में 'कला के रंग कुंभ के संग' कॉम्पटीशन में हुनर दिखाया। आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने कुंभ शुरू होने के पहले साधुओं को संगम में डुबकी लगवा दी। कॉम्पटीशन का इनॉग्रेशन राज्य ललित कला अकादमी के वाइस चेयरमैन सीताराम कश्यप ने दीप जलाकर किया।

कल्पनाशीलता की तारीफ की

कॉम्पटीशन में कानपुर समेत चार जिलों के छात्रों ने भाग लिया। कॉम्पटीशन में 11 पेंटिंग्स सेलेक्ट की गई जिन्हें कुंभ की कला प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। डीएवी के छात्रों ने प्रवेन्द्र पांडेय गवक्ष टाइटल पर पेटिंग बनाई। पेटिंग में नागा बाबाओं पर बेस करते हुए उनकी लाइफ स्टाइल को दर्शाया। अकादमी के सचिव डॉ। यशवंत राठौर व संरक्षक डॉ आर एस पुण्ढीर ने स्टूडेंट्स की कल्पनाशीलता की तारीफ की। इंस्टीट्यूट के कोआर्डिनेटर डॉ ब्रजेश स्वरूप कटियार ने आए हुए सभी गेस्ट का वेलकम किया। कॉम्पटीशन में डॉ कुमुद बाला, डॉ। संदीप सिंह, डॉ राजकिशोरी, डॉ। संजय स्वर्णकार, डॉ। कल्पना गौड़, डॉ रचना निगम, डॉ। सारिका बाला,डॉ लोकेश्वर सिंह, डॉ प्रहलाद सिंह, डॉ सुरभि त्रिपाठी, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, शिवांगी कनौजिया, विनय सिंह,जीऊत अली, मनोज गौड़, जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive