चीन अमेरिका के साथ अधिक व्यापर को लेकर बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इस महीने G20 समिट में दोनों देशों के नेताओं के बीच संभावित बैठक के बारे में कुछ नहीं कहा है। अमेरिका बार बार चीन से बैठक का आग्रह कर रहा है।


बीजिंग (रॉयटर्स)। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि चीन यूएस के साथ व्यापर बढ़ाने को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन फिलहाल इस महीने के G20 समिट में दोनों देशों के नेताओं के बीच संभावित बैठक की घोषणा नहीं कर सकता है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कह दिया है कि वह जून के अंत में होने वाले ओसाका शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन चीन ने बैठक की पुष्टि नहीं की है। सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने G20 समिट में ट्रंप और किम की बैठक की घोषणा नहीं की लेकिन यह कहा कि चीन इस बात पर गौर कर रहा है कि अमेरिका कई बार चीन के साथ अपनी बातचीत में दिलचस्पी दिखा चुका है। गेंग ने कहा, 'अगर बातचीत को लेकर खबर पक्की है तो चीन अपने समय पर सभी जानकरी जारी करेगा। व्यापार विवाद और इसके बारे में बातचीत पर चीन की स्थिति बहुत स्पष्ट है।'अमेरिका और ताइवान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक, चीन ने किया कड़ा विरोधचीन का दरवाजा हमेशा है खुला
उन्होंने कहा, 'चीन व्यापार युद्ध नहीं लड़ना चाहता है लेकिन किसी से डरता भी नहीं है। यदि अमेरिका एक ही तरह का विचार विमर्श के लिए तैयार है तो हमारा दरवाजा हमेशा खुला है। अगर अमेरिका व्यापार को बढ़ाने पर जोर देता है, तो हम भी इसे गंभीरता से लेंगे।' बता दें कि ओसाका शिखर सम्मेलन इस साल जून 28-29 को आयोजित किया जाना है, इसको ध्यान में रखते हुए ट्रंप लगभग सभी चीनी आयातों पर 25 परसेंट टैरिफ प्लान लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। यह टैरिफ प्लान सेल फोन, कंप्यूटर और कपड़ों सहित कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की 300 बिलियन डॉलर की सूची पर लागू होंगे। ट्रंप ने गुरुवार को फ्रांस में कहा कि वह चिनफिंग के साथ बैठक के बाद यह तय करेंगे कि टैरिफ को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

Posted By: Mukul Kumar