चीन में ड्रैगन को जल वर्षा बाढ़ तूफान आदि के ऊपर शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. डाक विभाग ने भी चेन का बचाव करते हुए कहा है कि टिकट में ड्रैगन को वैसे ही दर्शाया गया है जैसा वह दिखना चाहिए.


चीन में हाल ही में जारी किए गए एक डाक टिकट ने बवाल मचा दिया है. इस डाक टिकट में चीन के नेशनल सिंबल को दिखाया गया है. लोग इस बात से नाराज हैं कि यह ड्रैगन कुछ ज्यादा ही डरावना है और देखने में क्रूर लग रहा है. चीनी लोगों ने इस स्पेशल पोस्टल स्टैंप पर अपना ऐतराज जताया है. चीन साल 2012 को ‘ड्रैगन इयर’ के रूप में मना रहा है. चीन का ‘ट्विटर’ मानी जाने वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘वीबो डॉट कॉम’ पर फेमस चीनी लेखक झंग यिहे ने लिखा, ‘‘मैंने जब इस टिकट पर छपे ड्रैगन की तस्वीर अखबार में देखी तो मैं बहुत ज्यादा डर गया.’’एक और यूजर ने लिखा, ‘‘यह ड्रैगन बेहद डरावना है.’’ किसी ने कहा कि दहाड़ता हुआ यह ड्रैगन मौत को याद दिला देता है.


इंटरनेशल अफेयर्स के एक्सपर्ट मानते हैं कि यह चीन की बढ़ती ताकत का सिंबल हो सकता है. वहीं इस टिकट को डिजाइन करने वाले चेन शाउजा का कहना है कि ड्रैगन को शांत दिखाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

चाइनीज न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक चेन ने कहा, ‘‘ड्रैगन एक देव का प्रतीक है. इसे किसी कार्टून के रूप में नहीं दिखाया जा सकता.’’ शेन ने ही 2008 ओलंपिक खेलों का प्रतीक चिह्न डिजाइन किया था.

चीन में ड्रैगन को जल, वर्षा, बाढ़, तूफान आदि के ऊपर शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. डाक विभाग ने भी चेन का बचाव करते हुए कहा है कि टिकट में ड्रैगन को वैसे ही दर्शाया गया है जैसा वह दिखना चाहिए.पोस्टेज स्टैंप्स के कलेक्शन में जुटे लोगों के ग्रुप के प्रेसीडेंट झाउ जिहुआ ने कहा, ‘‘इस साल जारी किए गए डाक टिकट को लेकर पनपा लोगों का गुस्सा जायज़ है. इसकी वजह है कि इसका स्वरूप पिछले सालों में जारी किए गए टिकटों से बिल्कुल अलग है.उन्होंने बताया कि पिछले सालों में जारी डाक टिकटों पर ड्रैगन को ट्रडीशन तरीके से दिखाया गया था जो अच्छा लगता था.

Posted By: Divyanshu Bhard