चाइना की कंपनी Xiaomi इंडिया में अपना पहला स्मार्टफोन Mi3 लॉन्च करेगी. कंपनी की वेबसाइट के इंडियन पेज के मुताबिक फोन इंडिया 15 जुलाई से सेलिंग के लिए अवेलेबल होगा. हम आपको दे रहे हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ और इंफॉर्मेशन.


ओएस, स्टोरेज और प्रोसेसरफोन अपनी ही कंपनी के डेवलप किए एंड्राइड ओएस MIUI पर चलेगा. Mi3 में  Qualcomm Snapdragon 2.3 Ghz का प्रोसेसर है जोकि काफी अच्छा है. फोन में आसानी से मल्टीटास्क किया जा सकेगा. इसके अलावा फोन में  2 GB रैम है.डिस्प्ले और कैमराफोन में  5 इंच फुल हाई डेफिनेशन डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में 13 MP का रियर कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ है. डुअल फ्लैश की वजह से कैमरे से अंधेरे, सॉफ्ट लाइट और लो लाइट में एक्सिलेंट पिक्स ली जा सकती हैं. इसके साथ ही 2 MP का फ्रंट कैमरा भी है.बैट्री और प्राइसMi3 में 3050 mAh की बैट्री है. कंपनी का दावा है कि 3जी इंटरनेट यूज के बाद बैट्री 21 घंटे सस्टेन कर सकती है. फोन की कीमत 14,999 रुपये है.'एप्पल ऑफ चाइना' के नाम से मशहूर है Xiaomi
चाइनीज कंपनी Xiaomi को एप्पल ऑफ चाइना के नाम से भी जाना जाता है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने इंडिया में सेल के लिए फ्लिपकार्ट से टाइ-अप किया है लेकिन फ्लिपकार्ट ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. तीन साल में ही 2013 के क्वार्टर में Xiaomi  का चाइना में मार्केट शेयर 6 फीसदी बढ़ गया था. Xiaomi , मोट्रोला के बाद दूसरी कंपनी है जो सिर्फ ऑनलाइन सेलिंग स्टैटेजी अपना रही है. वैसे  Mi3 ka इंडिया में माइक्रोमैक्स, मोट्रोला, लावा और ब्लैकबेरी के मिड रेंज स्मार्टफोंस से कड़ी टक्कर मिलेगी.

Posted By: Shweta Mishra