चीन में जन्‍में हॉन्‍ग कॉन्‍ग नाम के इस बच्‍चे के हाथ और पैरों को मिलाकर उसके पास 31 उंगलियां है। बच्‍चे के 31 उंगलियां देख कर डॉक्‍टर भी हैरान हैं। बच्चे का जन्म पिंगजंगची काउंटी के हुआन प्रांत में जनवरी महीने में हुआ था। इसके हाथ में 15 उंगलियां तथा पैरों में 16 हैं। बच्‍चे के दो हथेलियां भी हैं पर हथेलियों में कोई अंगूठा नहीं हैं।


पॉलिडैक्टलिजम से पीडि़त है हॉन्गकॉन्गडॉक्टरों ने हॉन्ग कॉन्ग को पॉलिडैक्टलिजम नाम की बीमारी से पीडि़त बताया है। इंसानों, कुत्तों और बिल्लियों में यह बीमारी जन्मजात ही होती है। इस वजह से अतिरिक्त उंगलियों के साथ जन्म होता है। पॉलिडेक्टली एक कॉमन कंडिशन है। चिल्ड्रन हेल्थ केयर ऑफ अटलांटा के मुताबिक प्रति हजार जन्म में एक नवजात इससे पीड़ित होता है। अक्सर अतिरिक्त उंगलियों को सर्जरी के जरिए अलग कर दिया जाता है। 31 उंगलियों वाले इस बच्चे के पैरंट्स कोशिश कर रहे हैं कि पर्याप्त पैसे जुटा उसकी सर्जरी कराई जा सके।कई बच्चों की हालत हॉगकॉंग जैसी ही है
हॉन्ग कॉन्ग जैसी स्थिति अन्य परिवार की भी है। उन परिवरों के बच्चों में यह रोग पाया जाना आम बात है। बच्चे की मां को भी पॉलिडैक्टलिजम है। मां के पैरों में भी 6-6 उंगलियां हैं। जब हॉन्ग कॉन्ग उनके गर्भ में था तब ही वह डरी हुई थीं कि बच्चे की उंगलियां भी कहीं ज्यादा न हों। फिलहाल बच्चा अभी चार महीने का है और उसकी सर्जरी की तैयारी की जा रही है। नवजात के पिता ने सीएनएन से कहा कि हम मेडिकल सलाह चाहते हैं कि उसकी सर्जरी कैसे कराई जाए।बच्चे की सर्जरी में खर्च होगी बड़ी रकम


बच्चे के माता पिता को अभी डॉक्टरों से अलग-अलग सलाह मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि सर्जरी बहुत जटिल है क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग की अतिरिक्त उंगलियां ही नहीं हटानी है बल्कि अंगुठा भी जोड़ना है। अंगुठा का होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसके बिना किसी चीज को हाथ से पकड़ना बेहद कठिन होता है। बच्चे के पिता ने कहा कि सर्जरी की लागत 200,000 चीनी युआन लगेगी। इस कपल ने बच्चे की मदद के लिए इंटरनेट के जरिए मदद मांगी थी। इस जरिए हॉन्ग कॉन्ग के पैरंट्स को 40, 000 युआन मिल चुके हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra