चीनी राष्‍ट्रपति और भारतीय पीएम के बींच सीमा विवाद के ऊपर हुई बातचीत के बाद चीनी सैनिक लद्दाख के चुमार इलाके से पीछे हट गए थे. लेकिन ताजा खबर के अनुसार चीनी सैनिंकों ने फिर से चुमार में एक छोटी पहाड़ी पर अपना ठिकाना बना लिया है.


चुमार में फिर पहुंचे चीनी सैनिकलद्दाख के चुमार इलाके में चीनी सैनिंकों ने फिर से अपना डेरा जमा लिया है. दरअसल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीमा विवाद के ऊपर लंबे दौर की बात हुई. इस बातचीत में मोदी ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि सीमा पर शांति के बिना विकास की बात होना नामुमिकन है. इसलिए सीमा पर शांति काफी जरूरी है. इसके जवाब में चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि सीमा पर कोई लकीर नही खिंची हुई है. इस कारण से दोनों तरफ के सैनिकों को धोखा हो जाता है और इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इसके साथ ही जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के बींच शांति और समन्वय काफी जरूरी है. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच इस बातचीत के बाद चीनी सैनिकों ने अपने कदम वापस लिए थे. लेकिन फिर वापस आ गए चीनी
सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएलए के सैनिक फिर से चुमार इलाके में दाखिल हो गए हैं. यह सैनिक दावा कर रहे हैं कि यह इलाका चीन के हिस्से में आता है. इसके अलावा वह एक छोटी पहाड़ी पर जमा हो गए हैं. हालांकि एक बड़ी संख्या में चीनी सैनिक अपनी गाड़ियों में बैठे हुए हैं. लेकिन एक सैनिकों की एक टुकड़ी गाड़ियों से उतरकर भी खड़े हैं. भारतीय सेना ने शुरू की तैयारीचीनी सेना के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय सैनिकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए सेना ने सीमा पर अपने जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में अपने तंबू लगाना भी शुरू कर दिए हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra