DEHRADUN: ले जा रहे चोर की ओवर स्पीड ने एक घर को गमगीन कर दिया. ट्रक चोर ने ओवर स्पीड ट्रक से कार को रौंद डाला. हादसा आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ. टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गए. भीषण हादसे में नेहरू कॉलोनी में रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर्ड ऑफिसर मेहर सिंह की पूरी फैमिली घायल हो गई. घायलों को महंत इंद्रश हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. डॉक्टर्स के काफी प्रयास के बाद भी फैमिली ने हादसे में एक बेटे और बेटी को खो दिया.


ट्रक चुरा कर भागाआइसक्रीम लदा मिनी ट्रक (यूपी86टी-0659) का चालक बिल कटाने के लिए पटेल नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में उतरा था। चूंकि ट्रक में रेफ्रिजरेटर इनबिल्ड था, इसीलिए उसने ट्रक को स्टार्ट ही छोड़ दिया था। इसी बीच मौका पाकर एक चोर उसका ट्रक लेकर आशा रोड़ी की तरफ निकल भागा। चालक ने इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल को दे दी। सूचना मिलते ही आशारोड़ी पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी। आशारोड़ी पहुंचने से पहले ही चोर ने ओवर स्पीड ट्रक से कई कार और बाइक को टक्कर मारी। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टलता रहा।आशारोड़ी के पास खोया नियंत्रण


आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास पुलिस का बैरियर देख चोर ने स्पीड और बढ़ा दी। चेकिंग से बचने के लिए चोर ने ट्रक को रांग साइड पर डाल दिया। इसी दौरान वह अपना नियंत्रण खो बैठा। दूसरी तरफ से होंडा सिटी कार  (यूपी81एफ-6464) आ रही थी। चोर ने कार को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ा दिया। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। उधर ट्रक भी कई बार पलटी खाकर जंगल में उलट गई। पुलिस ने तुरंत चोर को अरेस्ट कर लिया। आश्चर्य जनक रूप से चोर को खरोंच तक नहीं आई, जबकि हादसे में कार सवार एक ही फैमिली के छह सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।बेटे और बेटी की मौतहादसे की सूचना पर मौके पर क्लेमेनटाउन एसओ एमपी सैनी और पटेलनगर एसओ विपिन चंद्र पहुंचे। ट्रक ने कार को रौंद डाला था, जिससे घायलों को निकालने में दिक्कत हो रही थी। गैस कटर की मदद से घायलों को बाहर निकाला जा सका। 108 की सहायता से घायलों को तुरंत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। वहां डाक्टर्स ने एक युवक और एक युवती को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार की हालत नाजुक है। एसओ एमपी सैनी ने बताया कि घायलों में मेहर सिंह (60), उनकी पत्नी बाला देवी (55), बेटी बीनो (26) और बेटा अमित (20) शामिल हैं। हादसे में उनकी एक बेटी रिया (27) व बेटे सन्नी (24) की मौत हो गई। रुड़की गया था परिवारएक फैमिली फंक्शन में शमिल होने के लिए मेहर परिवार कार से रुड़की गया था। बीएसएनएल से रिटायर्ड अधिकारी मेहर सिंह रिटायरमेंट के बाद देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रह रहे थे। रुड़की में कार्यक्रम के बाद पूरा परिवार देहरादून लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस ने मेहर परिवार के परिचितों को हादसे की सूचना दे दी। रुड़की से कई रिश्तेदार देर शाम दून पहुंच गए।

कुछ नहीं हुआ चोर कोट्रक चोर की पहचान अशोक सिंह, पुत्र होरी लाल, निवासी ददावली, मुरादाबाद (यूपी) के रूप में हुई है। पटेलनगर से आशारोड़ी तक पहुंचने के दौरान चोर ने कई वाहनों को टक्कर मारी। आशारोड़ी के पास कार के ऊपर ट्रक चढ़ाने के बाद ट्रक कई बार पलटी खाकर बगल के जंगल में पलट गया। एक तरफ हादसे में जहां कार सवार पूरी फैमिली गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं आश्चर्यजनक रूप से चोर को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। पटेलनगर थाने में उसके खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने उस पर इरादतन हत्या के इरादे से हादसे को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा वाहन चोरी समेत कई वाहनों को टक्कर मारने का मुकदमा भी दर्ज है।

Posted By: Inextlive