-जक्कनपुर थाना गये थे पहचान करने यशवंत सहित घर वाले

-पांच अपराधियों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

-मोबाइल लोकेशन और डॉग स्क्वायड से मिला अपराधियों के जक्कनपुर की ओर भागने के संकेत

PATNA : लोहिया नगर में बिजनेसमैन के घर हुई लाखों की चोरी मामले में अभी अपराधियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। घटना के बाद से ही कई स्तर पर छापेमारी जारी है। इस दौरान जक्कनपुर इलाके में पुलिस ने एक चोर को पकड़ा उसके पास से एक चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन बरामद किया। कंकड़बाग थाने की पुलिस को शक हुआ कि शायद यह चेन और अंगूठी बिजनेमैन यशवंत कुमार की घर में हुई डकैती का हो। इसे लेकर थानेदार ने घर वालों से संपर्क कर उन्हें जक्कनपुर थाना भेजा जहां यशवंत सहित घर के कई लोग गये तो चेन, अंगूठी और मोबाइल में से कोई भी सामान उनका नहीं था। यशवंत ने बताया कि पहचान करने तो गये मगर उसमें कुछ भी हमारा नहीं था। दूसरी ओर इसी मामले में पांच अपराधियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद मिली जानकारी का खुलासा फिलहाल पुलिस नहीं करना चाहती। इस संबंध में एसडीपीओ सदर रामाकांत प्रसाद ने बताया कि कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच हो रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई है। जल्द ही अपराधी पकड़ लिये जायेंगें।

जक्कनपुर की ओर भागे हैं अपराधी

अबतक के इंवेस्टिगेशन में यह बात सामने आई है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जक्कनपुर इलाके में ही भागे हैं। डकैतों ने पहले ही घर वालों से मोबाइल ले लिया था। पुलिस सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल लोकेशन जक्कनपुर की ओर ही बता रहा है। यहीं नहीं डॉग स्क्वायड की जांच से भी संकेत कुछ उधर का ही है। घटना के दिन ही सुबह ट्रैकर डॉग डोडो ने अपराधियों के फुट प्रिंट को सूंघकर घर से बाई ओर चल पड़ा और वह चौराहा से मेन रोड तक गया। वहीं रोड आगे जाकर जक्कनपुर की ओर जाता है। ऐसे में मोबाइल लोकेशन और डॉग का संकेत समझ कर पुलिस यह मान रही है कि अपराधी जक्कनपुर इलाके में ही भागे हैं। इसलिये जक्कनपुर थाना ने एक अपराधी को पकड़ा था और उससे बरामद जेवरात की शिनाख्त करवाई थी।

Posted By: Inextlive