आईपीएल 2018 का पहला शतक शतक क्रिस गेल के बल्‍ले से निकला। गेल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 63 गेंदों में शानदार 104 रन बनाए। गेल इस सीजन में जितने मैच खेले पंजाब को उसमें जीत जरूर मिली। मगर आपको बता दें कि नीलामी में गेल को कोई खरीदने को नहीं था तैयार...


विरोधियो को कर रहे फेल, पंजाब को जीत दिला रहे गेलगुरुवार को आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में पंजाब और हैदराबाद की टीम आमने-सामने थीं। अभी तक अजेय रही हैदराबाद को पंजाब ने 15 रन करारी शिकस्त दी। किंग्स इलेवन पंजाब की इस जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल। गेल ने इस सीजन का पहला शतक लगाया, उनके बल्ले से 63 गेंदों में 104 रन निकले। गेल की यह पारी देखकर किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं। पिछले कई सीजन फिसड्डी साबित रही पंजाब आईपीएल 2018 में टॉप 3 में शामिल है और इसका पूरा श्रेय क्रिस गेल को जाता है। ऐसा है गेल का आईपीएल करियर
क्रिस गेल का आईपीएल करियर देखें तो अब तक उनके नाम 103 मैचों में 42.61 की औसत से 3793 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 175 रन भी गेल के नाम है। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा 280 छक्के भी गेल ने ही मारे हैं। पिछले कई सीजन तक गेल आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे थे। मगर पंजाब में शामिल होते ही गेल और भी खतरनाक बन चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari