पहले से ही पस्त हालत में चल रही वेस्ट इंडीज तूफानी बल्लेबाज गेल के बाहर हो जाने से आ रही बिखरती नजर.


रन लेना पड़ा मेंहगापहले वनडे में मिली हार के साथ वेस्टइंडीज को एक और जोरदार झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल जांघ की मांसपेसी में आए खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. मैच के दौरान रन लेते समय गेल को यह चोट लगी थी. गेल ने तेज रन लेने के चक्कर में डाइव लगा दी, जिसके कारण उनकी जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया. स्ट्रेचर पर गए
गेल का दर्द इतना तेज था कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा. उन्हें शहर के मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मांसपेशी में रक्त जमे होने की जांच की गई. इसके बाद उन्हें दो से चार सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई. गेल हालांकि लंगड़ाते हुए अस्पताल से निकले और उन्होंने मीडिया से कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. बाद में प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान ड्वेन ब्रावो ने उनके बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेल पाने की पुष्टि की.

Posted By: Subhesh Sharma