पिछले आइपीएल के नाम पर सबसे पहले वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम जेहन में आता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेल की कातिलाना बल्लेबाजी ने बाकी टीमों के होश फाख्ता कर दिए थे.


आईपीएल 5 की तरह आईपीएल6 में भी क्रिस गेल का जलवा बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने थर्सडे को अपने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 2 रनों से हरा दिया. आरसीबी की इस जीत में एक बार फिर क्रिस गेल हीरो रहे. जिन्होंने केवल 58 बॉल पर 11 चौकों और 5 सिक्स की मदद से 92 रनों की नाटआउट इनिंग खेली. पिछली बार आईपीएल के सारे बैटिंग रिकॉर्ड गेल के नाम रहे थे. अब देखना है कि इस बार भी गेल की रेल कहां तक दौड़ती है. IPL5 में भी चला था जादू दर्शक उनके एक-एक चौके छक्के पर झूमते नजर आए. गेल ने न केवल सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी उन्हीं के नाम रहा. उनका यह सिलसिला यहीं नहीं थमा, उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए.


हालांकि वह बेंगलूर को चैंपियन नहीं बना सके. यह गौरव गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स को हासिल हुआ, जो पिछले चार संस्करणों में बेहद खराब स्थिति से गुजरी थी.

इंस्टैंट क्रिकेट के कामर्शियल प्रारूप यानी आइपीएल6 की शुरुआत में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. लोग एक बार फिर अपने शहर की फ्रेंचाइजियों के रंग में रंगे नजर आने लगे हैं. आइपीएल के सिक्सर में में प्रवेश करने से पहले आइए आंकड़ों के जरिये जानते हैं कि पिछले सत्र में 54 दिनों तक चले धूम-धड़ाके में कौन किस पर पड़ा था भारी...आंकड़ों में आइपीएल-5 कुल टीमें : 09कुल मैच : 76कुल दिन : 54चैंपियन : कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर)रनरअप : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके)कुल रन बने : 22,453कुल विकेट गिरे : 859बाउंड्री से रन बने : 12,036छक्के लगे : 732लंबा छक्का : 112 मीटरअर्धशतक लगे : 96सबसे तेज गेंद : 154.40 किमी/घंटे ऑरेंज कैप 1. क्रिस गेल (आरसीबी) : 733 रन2. गौतम गंभीर (केकेआर) : 590 रन3. शिखर धवन (डेक्कन चार्जर्स) : 569 रनपर्पल कैप 1. मोर्नी मोर्केल (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 25 विकेट2. सुनील नरेन (केकेआर) : 24 विकेट3. लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) : 22 विकेटसर्वाधिक छक्के 1. क्रिस गेल (आरसीबी) : 592. कैमरून व्हाइट (डेक्कन चार्जर्स) : 203. ड्वेन ब्रावो (सीएसके) : 20 उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर  1. क्रिस गेल (आरसीबी) : 128*2. मुरली विजय (सीएसके) : 1133. डेविड वार्नर (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 109*सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी1. रवींद्र जडेजा (सीएसके) : 5/162. सुनील नरेन (केकेआर) : 5/193. दिमीत्री मैस्कारेनहास (किंग्स इलेवन) : 5/25

Posted By: Garima Shukla