Patna : प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑल इंडिया लेवल पर सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का एग्जाम संडे को कंडक्ट किया गया.


ऑल ओवर इंडिया सिर्फ पंद्रह सेंटर बीएन कॉलेज स्थित सेंटर पर लगभग एक हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। दोपहर डेढ़ बजे से लेकर चार बजे तक चले इस एग्जाम में पास करने वाले स्टूडेंट्स प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फील्ड में डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवेल तक की पढ़ाई कर सकते हैं। सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एग्जाम में एपीयर हुए स्टूडेंट्स ने बताया कि मैथ्स और फिजिक्स थोड़ा टफ था। वहीं बाकी के सब्जेक्ट्स थोड़े आसान थे। साढ़े तीन घंटे चले इस एग्जाम में स्टूडेंट्स को ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों पेपर देने थे।

Posted By: Inextlive