-सीआईएससीई की दसवीं में सुदीप तो बारहवीं में प्रशस्ति बनीं टॉपर

-ग‌र्ल्स का इस साल भी लहराया परचम

रिजल्ट जानने को स्कूल व साइबर कैफे में लगी स्टूडेंट्स की भीड़

-स्कूल पहुंच स्टूडेंट्स ने लिए टीचर्स से लिया आर्शीवाद

VARANASI

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड के दसवीं व क्ख्वीं का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर तीन बजे डिक्लेयर हुआ। इसको लेकर स्टूडेंट्स में सुबह से ही उत्साह रहा। जबकि रिजल्ट के बाद कुछ के खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो कुछ के चेहरे मुरझाए नजर आए। वहीं पैरेंट्स अपने बच्चों के हौसला आफजाई में मशगूल रहे। टीचर्स के शिष्यों को आशीर्वाद देने का सिलसिला देर शाम तक चला। क्ख्वीं में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की प्रशस्ति बरनवाल ने 97.ख् परसेंट मा‌र्क्स तो वहीं दसवीं में सेंट जांस स्कूल लेढूपुर के सुदीप कुमार गुप्ता ने 97.7 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर डिस्ट्रिक्ट में टापर्स रहे।

रिजल्ट जानने को लगी लाइन

एग्जाम रिजल्ट निर्धारित समय दोपहर तीन बजे बोर्ड की वेबसाइट पर डिक्लेयर हुआ। इसे देखने के लिए कुछ ही देर में छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गयी। देखते ही देखते स्कूल संग साइबर कैफे में लाइन लग गयी। रिजल्ट की जानकारी होने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स अपने-अपने स्कूल्स में पहुंचकर गुरुओं से आर्शिवाद लिए और दोस्तों संग खुशियां मनाई। उधर घर पर पैरेंट्स ने मिठाइयां बांटी। दूसरी तरफ फोन पर एक दूसरे के मा‌र्क्स जानने की जिज्ञासा भी खूब दिखी। कोई किसी को बधाई दे रहा तो कोई हौसला बढ़ा रहा था।

क्0वीं व क्ख्वीं के टापर्स

दसवीं के टापर्स

-सुदीप कुमार गुप्ता (97.7) सेंट जांस स्कूल, लेढ़ूपुर

-आयुषी राव (97.क्7) सेंट जांस स्कूल, डीएलडब्ल्यू

-पलक मिश्रा (9म्.फ्0) सेंट जांस स्कूल, मड़ौली।

बारहवीं के टापर्स

-प्रशस्ति बरनवाल (97.ख्) सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर

-प्रज्जवल (97) सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर

-शेफाली सेठ (9म्.ब्) सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर

-श्रेयांश अग्रवाल (9म्.ब्) सेंट जांस स्कूल, मड़ौली

Posted By: Inextlive