सरकार के लिये अब गले की फांस बनती जा रही है डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फ‍िल्‍म 'MSG'. फ‍िल्‍म को हरी झंडी दिये जाने के विरोध में अब सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष लीला सैमसन के इस्‍तीफे के बाद बोर्ड के आठ और सदस्‍यों ने इस्‍तीफा दे दिया. इस्‍तीफा देते वक्‍त इन सभी सदस्‍यों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

और किसने-किसने दिया इस्तीफा
जानकारी है कि इस्तीफा देने वाले बोर्ड के इन सदस्यों के नाम इरा भास्कर, लोरा प्रभु, पंकज शर्मा, राजीव मसंद, शेखरबाबू कंचरेला, शाजी करुण, शुभ्रा गुप्ता और टीजी थायगराजन हैं. कहा जा रहा है सेंसर बोर्ड में इस तरह से फिल्म को लेकर लगी इस्तीफे की झड़ी से सरकार भी पूरी तरह से फंसती दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने भी सफाई पेश की है कि लीला सैमसन के पास अगर बोर्ड के कार्यों में उनके हस्तक्षेप का एक भी सबूत है तो वह उस सबूत को सामने रखें. उन्होंने कहा कि वह उस सबूत को देखेंगे और स्वीकारेंगे भी.
लीला सैमसन का आरोप
इन सभी उठने वाले विवादों से पहले लीला सैमसन ने पैनल के अन्य सदस्यों व संस्था के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को ही उनके इस्तीफे की मुख्य वजह बताया था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड का पूरी तरह से मजाक बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब तो सिर्फ ऐसा लगता है कि  मंत्रालय की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी ही बोर्ड को चला रहे हैं और बोर्ड के नियमों को तोड़ भी रहे हैं.
एक नजर पूरे मामले पर  
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की विवादास्पद फिल्म 'MSG (मैसेंजर आफ गॉड)' को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से हरी झंडी दे दी है. ऐसा तब हुआ है जब पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को इसकी इजाजत नहीं दी थी. फिल्म को हरी झंडी देने के बाद बोर्ड प्रमुख लीला सैमसन ने गुरुवार रात ही अपना इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और आखिर में अपना इस्तीफा दे भी दिया.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma