Meerut : आखिरकार भाजपा ने फिर से मेरठ नगर निगम के मेयर पद पर कब्जा जमा लिया. पहली बार मेयर पद का चुनाव लड़े और बहुत अच्छी तरह से जीते हरिकांत अहलूवालिया सुबह से ही अपनी जीत मानकर चल रहे थे. जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधों पर उठा लिया. मेयर पद जीतने के साथ ही खुशी तो हुई ही लेकिन इस पद के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी उन पर आ गई है. इस मौके पर आई नेक्स्ट ने उनसे खास बात की-


- आप पहली बार चुनाव लड़े और भारी अंतर से जीते, कैसा लग रहा है?
स्वभाविक रूप से बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि मैं इतने भारी अंतर से जीत पाऊंगा। मेरा नसीब अच्छा था जो में यहां तक आ पाया.

- आपको ïïनगर निगम की राजनीति का कोई खास अनुभव नहीं है। आगे काम कैसे करेंगे?
 मुझे भले ही निगम की राजनीति का कोई बड़ा अनुभव नहीं रहा हो। लेकिन पार्टी ने मुझ पर भरोसा रखा और हम जीते हैं। अब मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गुजारिश करुंगा कि वो आगे भी मुझे अपना मार्गदर्शन और प्यार इसी तरह देते रहें.

- पिछले मेयर भी भाजपा के ही थे। उनके कामकाज से आप परिचित हैं। आप भी उनकी लीक पर चलेंगे?
सबकी अपने काम की शैली होती है। मधु गुर्जर के कामकाज का तरीका अलग था। हमारा अलग होगा। मैं ये भी कहूंगा मुझे किसी से जोड़ा न जाए.

- मेयर, विधायक, सांसद से लेकर तीस पार्षद भाजपा के हैं। राज्य में सपा की सरकार है। कैसे विकास कार्य कराएंगे?
विकास के लिए जहां तक हो सकेगा हम जोर लगाएंगे। सरकार पर भी दबाव बनाएंगे कि विकास के लिए वो पूरा सहयोग करे.

- आपके हिसाब से शहर की बड़ी समस्याएं क्या हैं?
आज की डेट में जर्जर सडक़ें, नाले, जलभराव और जाम की समस्या शहर में कैंसर की तरह है.

- चुनावी वादों से मुकर तो नहीं जाएंगे?
 नहीं। जनता से जो भी वादे किए गए हैं वो सौ प्रतिशत पूरे किए जाएंगे.

- शहर को विकसित करने के लिए क्या सोचा है?
चंडीगढ़ और बेंगलूरु की तर्ज पर शहर का विकास कराने का सपना है। मेरी सोच का असर कुछ ही दिनों में शहर की सडक़ों पर नजर आने लगेगा। शहर को डस्ट फ्री बनाने की कोशिश होगी। बस जनता का सहयोग चाहिए.

- जनता शिकायत करने के लिए सही जगह तक नहीं पहुंच पाती?
मैंने इस बारे में एक टोल फ्री हेल्प लाइन शुरु करने का प्लान तैयार किया है। जल्द ही में इस फोन सेवा को शुरू करवा दूंगा। जिसके बाद जनता को निगम दफ्तर तक नहीं आना होगा। हर शिकायत कर निस्तारण 24 घंटे में कराने का प्रयास किया जाएगा.

- प्रशासन और मेयर के बीच तालमेल न होने के कारण जनता परेशान होती है?
नहीं ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मैं प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर काम करूंगा। कहीं पर भी अहम को आगे नहीं रखूंगा.

- आपके हिसाब से सपा समर्थित और कांग्रेस प्रत्याशी क्यों हारे?
जब से सपा की सरकार आई है जनता का जीना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस की सरकार से तो देश भर की जनता परेशान है। अब जनता बेहतरी के लिए परिवर्तन चाहती है.

Posted By: Inextlive