-जिला निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम वोटर लिस्ट, लोकसभा चुनाव के लिए 32 सौ वीवी पैट तैयार

-इस बार पुरुषों की अपेक्षा नये महिला वोटर्स की संख्या में हुई है बढ़ोतरी

VARANASI

लोकसभा चुनाव को लेकर चीफ इलेक्शन के निर्देश मिलते ही जिला निर्वाचन आयोग एक्टिव हो गया है। चुनाव को लेकर चल रही तैयारी में कोई गड़बड़ी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गुरुवार को वाराणसी की मतदाता सूची भी जारी कर दी गयी। इसके अलावा टेस्टेड 32 सौ वीवी पैट और 33 कंट्रोल यूनिट को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। इस बार मतदान को लेकर महिलाओं का ज्यादा रुझान देखने को मिला है। पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कुल 28 लाख 39 हजार 204 वोटर

जारी वोटर लिस्ट में इस बार वोटर्स की संख्या 28 लाख 39 हजार, 204 है। इसमें महिलाओं की तादाद 12 लाख, 75 हजार, 695 तथा पुरुषों की तादाद 15 लाख, 63 हजार, 368 है। बता दें कि मतदाता पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 28 लाख, 10 हजार 390 वोटर्स थे। इस तरह मतदाता पुनरीक्षण के बाद कुल 29, 006 मतदाता बढे़ हैं। अगर महिला और पुरुष वोटर्स में वृद्धि की बात करें तो मतदान को लेकर महिलाओं का रुझान बढ़ा है। 15 हजार 811 महिलाओं की तुलना में महज 12 हजार 985 पुरुष मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।

2,920 बूथों पर रहेगा वीवी पैट

सहायक जिला निर्वाचनअधिकारी दयाशंकर पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 2,920 बूथों पर वीवी पैट रहेगा, जो बेल के इंजीनियरों द्वारा टेस्टेड है। इसमें गड़बड़ी की कोई आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए करीब 47 सौ बैलेट यूनिट, 33 सौ सीयू यानी कंट्रोल यूनिट और 32 सौ वीवी पैट तैयार हैं। इन्हें पहडि़या मंडी में 24 घंटे फोर्स की सुरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।

ईवीएम हैक नहीं हो सकता

दयाशंकर पांडेय ने बताया कि ईवीएम हैक करने की खबर पूरी तरह बकवास है। ईवीएम में न तो चिप है, न ही इंटरनेट से कनेक्ट। यह बैट्री से चलती है। ऐसी स्थिति में ईवीएम को कोई हैक नहीं कर सकता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

वाराणसी में बढ़े 30,444 वोटर्स

-2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाता थे-17,66,487

-30 जनवरी 2019 तक वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुल वोटर-17,96,931

-कुल वोटर-28 लाख, 39 हजार, 204

-महिला वोटर-12 लाख, 75 हजार, 695

-पुरुष मतदाता-15 लाख, 63 हजार, 368

-अन्य-141

विधानसभावार कुल वोटर्स

पिंडरा-3,47,550

अजगरा-3,44,480

शिवपुर-3,50,243

रोहनिया-3,83,068

उत्तरी-3,90,243

दक्षिणी-2,84,408

कैंट-4,11,569

सेवापुरी- 3,27,643

कुल वोटर-28,39,204

जिले में युवा मतदाता

पिंडरा विस-2,733

अजगरा विस-3.746

शिवपुर विस-2,409

रोहनिया विस-1,651

उत्तरी विस-1,983

दक्षिणी विस-1,887

कैंट विस-2,140

सेवापुरी विस-2,878

कुल युवा वोटर-19,427

नए मतदाता

नए मतदाता बने-81,590

नए पुरुष मतदाता-39,440

नई महिला मतदाता-42,131

अन्य-19

Posted By: Inextlive