अप्रैल में ही दस लाख से ज्यादा बोतल बीयर गटक गए बनारसी

शौकिनों ने लगभग छह लाख बोतल अंग्रेजी शराब के जाम भी छलकाए

varanasi@inext.co.in

VARANASI

मौज-मस्ती और बनारसी अंदाज के साथ चुनावी माहौल भी अपने सुरूर पर है. भांग-बूटी और ठंडई के लिए मशहूर बनारस में बहुत तेजी से बीयर और शराब खप रही है. पिछले अप्रैल की बात करें तो बनारस के लोग करीब आठ लाख बोतल बीयर गटक गए थे, लेकिन इस बार चुनावी अप्रैल में यह आंकड़ा दस लाख को पार कर गया. इसके अलावा 60 हजार बोतल अंग्रेजी शराब के जाम भी छलकाए गए.

रोज सात हजार बोतल अधिक

आम दिनों में बनारस में रोज करीब दो करोड़ रुपये की शराब बिकती है. त्योहार या नये साल पर इसमें इजाफा हो जाता है. लेकिन वित्तीय वर्ष के पहले महीने में बिक्री इतनी होगी आबकारी विभाग को भी इसकी उम्मीद नहीं थी. विभाग ने बताया कि चुनावी अप्रैल के दौरान सात हजार बोतल बीयर प्रतिदिन ज्यादा बिक रही है. इसी तरह दो हजार बोतल अंग्रेजी शराब भी औसतन ज्यादा बिक रही है.

रेट से दस रुपए अधिक की वसूली

अप्रैल में बीयर और अंग्रेजी शराब की बढ़ी बिक्री से गदगद दुकानदार ग्राहकों से रेट से दस रुपए ज्यादा वसूल रहे हैं. शुक्रवार को शिवपुर, लहुराबीर, महमूरगंज आदि बीयर और अंग्रेजी शॉप पर रेट से अधिक लिये जाने को लेकर ग्राहक और दुकानदार में जमकर कहासुनी हुई. कई बार मारपीट की नौबत आई.

एक नजर

अंग्रेजी बोतल में

पिछले साल अप्रैल में 519804

इस साल अप्रैल में 580498

बीयर बोतल में

पिछले साल अप्रैल में 789172

इस साल अप्रैल में 1006180

149

बीयर की दुकानें हैं शहर में

170

अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं शहर में

08

मॉडल शॉप हैं शहर में

यूपी भी कम नहीं

शराब की खपत में यूपी भी कम नहीं है. यहां अंग्रेजी और देसी शराब से मिलने वाले राजस्व में तेजी से इजाफा हुआ है. 2018 के शुरुआती छह महीनों के आंकड़े देखें तो देसी और अंग्रेजी शराब की खपत 30 फीसदी तक बढ़ी है. सितम्बर 2018 तक प्रदेश में 20.00 करोड़ लीटर देसी शराब बिकी, जबकि, सितम्बर 2017 तक प्रदेश में 15.35 करोड़ लीटर देसी शराब बिकी थी. इसकी अपेक्षा 2018 में देसी शराब की बिक्री में 30.3 फीसदी की वृद्धि हुई. इसी तरह अंग्रेजी शराब की सितम्बर 2018 तक 9.26 करोड़ बोतलें बिकीं. ये पिछले साल इस दौरान बिकी 7.08 करोड़ बोतलों से 30.8 फीसदी ज्यादा हैं. बीयर की खपत में भी 10 फीसदी की वृद्धि हुई है. 2017 में इस दौरान बीयर की 16.58 करोड़ बोतलें बिकी थीं, जबकि 2018 में में 18.26 करोड़ बोतलें बिकीं.

Posted By: Vivek Srivastava