Ranchi : दिन फ्राइडे. दिन के 11 बज रहे हैं. शहीद मैदान धुर्वा में फूलों से सजाई गई सिटी बस चलने के लिए तैयार खड़ी है. यह 'लेडीज स्पेशलÓ बस है. कंडक्टर की यूनिफॉर्म में एक महिला भी खड़ी है. यह लेडीज स्पेशल बस की कंडक्टर यास्मीन हैं जो महिला पैसेंजर्स को बता रही हैं कि यह बस सिर्फ महिलाओं के लिए है. इसमें उनके साथ छेडख़ानी नहीं हो सकती. बस में पुलिस डिपार्टमेंट के सभी सीनियर ऑफिसर्स के कॉन्टैक्ट नंबर्स भी हैं. अभी कुछ वक्त गुजरा है और बस को हरी झंडी दिखा दी गई है. रांची में फस्र्ट टाइम महिलाओं के लिए जेटीडीसी और रांची नगर निगम द्वारा लेडीज स्पेशल बस की शुरुआत हो गई है. स्टोरी कवरेज के लिए आई नेक्स्ट रिपोर्टर को इसमें सवार होने की इजाजत मिल गई है. तो आइए चलते हैं धुर्वा के शहीद मैदान से बूटी मोड़ तक के लिए शुरू हुए इस स्पेशल सफर पर.


यहां excited  हैं महिलाएं

टाइम : 11.30 बजे, प्लेस : बिरसा चौक। महिलाओं की यह बस बिरसा चौक पहुंची है। यहां स्टॉपेज पर बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी हैं। कुछ पुरुष पैसेंजर्स भी इस बस में चढऩे की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच थोड़ी धक्का-मुक्की भी हो रही है। बस की कंडक्टर यास्मीन और उनकी हेल्प के लिए रखे गए खलासी वीरू टोप्पो मेल पैसेंजर्स को समझा रहे हैं और उनको बस में चढऩे से रोक रहे हैं।

बस इतनी धीमी क्यों चल रही है
टाइम : 11.45 बजे, प्लेस : बिरसा चौक से हिनू के बीच। बिरसा चौक से निकलने के बाद यह बस धीमी रफ्तार में चल रही है। बस में सवार कुछ महिलाएं कह भी रही हैं कि बस इतनी धीमी क्यों चल रही है। अब यह हिनू चौक पर पहुंची है। रेड सिग्नल देख ड्राइवर सुरेश कुमार ने बस रोक दी है और दो महिलाएं इस बस में सवार भी हो रही हैं। अब ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। बस आगे बढ़कर फिर रुक गई है। यहां पर भी तीन महिलाएं बस में सवार हो रही हैं। कुछ पुरुष भी चढऩे की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खलासी वीरू ने उन्हें रोक दिया है।

और जाम में फंस गई बस
टाइम : 12 बजे, प्लेस : डोरंडा। अभी यह बस डोरंडा स्थित श्रीकृष्ण सिंह पार्क के सामने ट्रैफिक जाम में फंस गई है। चलिए, हो गया क्लियर ट्रैफिक। बस आगे बढ़ी है। अब बस सेंट्रल स्कूल के पास रुकी है। यहां पर कुछ महिलाएं इस बस में सवार हो रही हैं। बस पूरी तरह फुल हो चुकी है। अब बस आगे बढ़ी है।

यहां तो  passenger ही नहीं
टाइम : 12.10 बजे, प्लेस : मेकॉन चौक। अब यह बस मेकॉन चौक के पास स्टॉप पर कुछ सेकंड के लिए रुकी है, लेकिन यहां पर कोई महिला पैसेंजर नहीं मिल रही है। इसलिए, ड्राइवर साहब ने ब्रेक छोड़कर एक्सेलरेटर पर अपना पांव रख दिया है। बस आगे निकल पड़ी है। अब यह कुछ दूर आकर मछलीघर के पास रुकी है। यहां पर एक महिला पैसेंजर इसमें चढ़ रही है, लेकिन बस में तो जगह ही नहीं है। फिर भी उस महिला को बस में चढ़ा लिया गया है और उसे बस में 'एडजस्टÓ करने की कोशिश हो रही है। वह बस में खड़ी ही है और बस चल पड़ी है।

Seat  नहीं मिली, तो उतर गई
टाइम : 12.15 बजे, प्सेस : राजेंद्र चौक। बस अब राजेंद्र चौक के पास रुकी है। स्टॉपेज पर कुछ महिलाएं बस में चढऩे के लिए आगे आ रही हैं। कुछ महिलाएं बस में चढ़ी हैं, पर बस में सीट नहीं है। वे उतर गई हैं। बस अब ओवरब्रिज, रेडिशन ब्लू होटल के सामने से गुजरते हुए स्टेशन रोड बस स्टैंड के पास रुकी है।

वरना फाइन लगेगा
टाइम : 12.30 बजे, प्लेस : स्टेशन रोड बस स्टैंड। यहां से कांटाटोली और लालपुर जानेवाली बड़ी संख्या में महिला पैसेंजर्स इस बस में सवार हो रही हैं। कुछ महिलाएं उतर भी रही हैं। बस में भीड़ हो चुकी है। यास्मीन टिकट लेने को कह रही हैं। बस चल पड़ी है और अभी भी यास्मीन कह रही हैं कि जिन्होंने टिकट नहीं लिया, वो टिकट ले लें, नहीं तो पकड़े जाने पर फाइन होगा।

खाली हो रही हैं seats
टाइम : 12.40 बजे, प्लेस : सिरमटोली चौक। अभी यह बस सिरमटोली चौक पहुंची है। यहां पर रेड सिग्नल है। बस रुक गई है और बस में सवार कुछ महिलाएं बस से उतर रही हैं। कुछ महिलाएं इस बस में सवार भी हो रही हैं। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बस अब बहू बाजार चौक पहुंची है, जहां यह ट्रैफिक जाम में फंस गई है।

20 मिनट लग गए यहां आने में
टाइम : 1 बजे, प्लेस : कांटाटोली चौक। अभी यह बस कांटाटोली चौक पहुंची है। इसे बहू बाजार से कांटाटोली चौक पहुंचने में जाम के कारण 20 मिनट से ज्यादा समय लग गया। बीच में खादगढ़ा बस स्टैंड के पास बस से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स उतरीं। यहां पर कुछ महिलाएं बस में चढ़ीं भी। इनमें कुछ पैसेंजर्स रातू रोड जानेवाली भी हैं, जिनको बताया जा रहा है कि यह बस पहले बूटी मोड़ जाएगी और रातू रोड बाद में। यह सुन वे पैसेंजर्स 'खरी-खोटीÓ भी सुना रही हैं। वे टिकट नहीं ले रही हैं। बस अब आगे बढ़कर डंगराटोली चौक पहुंची है, जहां उन महिला पैसेंजर्स को बस से उतार दिया गया है।

यहां तो धक्का-मुक्की होने लगी
टाइम : 1.20 बजे, प्लेस : लालपुर चौक। अभी यह बस लालपुर चौक पर पहुंची है। यहां पर इस बस में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी हैं। बस में चढऩे के लिए कुछ पैसेंजर्स में धक्का-मुक्की भी हो रही है। स्कूल से लौट रहीं कुछ गल्र्स और उनकी मम्मियां भी बस में चढऩे की कोशिश कर रही हैं। काफी अफरा-तफरी मची हुई है। बस के खलासी वीरू लोगों को समझा रहे हैं। यास्मीन सबसे टिकट लेने को कह रही हैं। बस में जगह नहीं है। बहुत सारी महिलाएं बस में खड़ी हैं। डेढ़ बज चुके हैं और बस अब जेल चौक से पहले आकर रुकी है। यहां पर कई पैसेंजर्स बस से उतर रही हैं।

खाली होने लगी है बस
टाइम : 1.40 बजे, प्लेस : कचहरी चौक। यहां पर बस आधी खाली हो चुकी है। अब पैसेंजर्स के उतरने के बाद अब यह रेडियम रोड होते हुए एसएसपी आवास के पास पहुंची है। यहां पर भी न तो कोई महिला पैसेंजर बस में चढ़ रही है और न ही बस से कोई पैसेंजर उतर रही है। बस ने अब रफ्तार पकड़ ली है। रोड पर ट्रैफिक नहीं है। बस अब करमटोली चौक पहुंची है। यहां पर कुछ पुरुष भी बस में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं। बस के खलासी वीरू उनको रोकते हुए समझा रहे हैं कि यह महिलाओं की बस है। यहां पर तीन महिलाएं बस में चढ़ी हैं।

घर के मेल मेंबर भी हैं साथ में
टाइम : 2 बजे, प्लेस : रिम्स गेट। बस अब रिम्स गेट के पास पहुंची है। यहां पर इस बस में बूटी मोड़ जाने के लिए कुछ महिलाएं चढऩा चाह रही हैं, लेकिन उनके साथ उनके घर के मेल मेंबर भी हैं। वे लोग भी बैठना चाह रहे हैं। वीरू उनको मना कर रहे हैं। अब यहां पर तीन गल्र्स बस में चढ़ी हैं और बस यहां से निकल पड़ी है।

और चेहरे पर खिली मुस्कान
2 बजकर 15 मिनट हो रहे हैं। बस की कंडक्टर यास्मीन, ड्राइवर सुरेश और खलासी वीरू काफी रिलैक्स्ड फील करते नजर आ रहे हैं। फेस पर मुस्कुराहट भी खिली हुई है। एक-दूसरे को देख भी रहे हैं। जैसे आंखों से ही एक-दूसरे को अपनी कामयाबी की बधाई दे रहे हों। दरअसल, अभी सिटी में इस हिस्टोरिक सफर को फस्र्ट टाइम सक्सेसफुली पूरा कराया है इन लोगों ने। यानी, यह लेडीज स्पेशल बस अब अपने फाइनल डेस्टिनेशन बूटी मोड़ पहुंच चुकी है। यहां पर 15 मिनट के लिए बस को रोका गया है। इस दौरान बस के ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी चाय के साथ इस सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए आई नेक्स्ट रिपोर्टर से रू-ब-रू हो रहे हैं.a

Posted By: Inextlive