- नगर विकास मंत्री ने महारैली कार्यक्रम में 11 पात्रों को सौंपी पीएम आवास योजना की चाबी

- स्वच्छता रैली कोहाड़ापीर से शुरू होकर कुतुबखाना, नॉवल्टी, पटेल चौक, चौकी चौराहा होते हुए पहुंची गांधी उद्यान

BAREILLY :

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत संडे को कोहाड़ापीर पेट्रोल पम्प से नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने विशेष स्वच्छता महारैली का गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एक नारा 'यूपी ने यह ठाना है, स्वच्छ माहौल बनाना है' भी दिया। यही नारा लगाते हुए करीब डेढ़ दर्जन कॉलेज के स्टूडेंट्स अपना-अपना बैनर और हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे। रैली का इनॉग्रेशन कर एक जीप से नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल, विधायक डीसी वर्मा, मेयर डॉ। उमेश गौतम, नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर और बीजेपी महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया आदि मौजूद रहे।

रैली में गूंजी बैंड बाजे धुन

रैली में सबसे आगे केडीएम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स बैंड बाजे के साथ थे। उसके पीछे अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने बैंड और स्लोगन लिखी तख्ती लिए चल रहे थे। इस मौके पर स्टूडेंट्स नारे लगा रहे थे जिसमें स्वच्छ माहौल बनाना है, स्वच्छता ही जीवन है, सफाई लाओ बीमारी भगाओ, हम सबका एक ही नारा है, साफ सुथरा हो देश हमारा। रैली कुतुबखाना चौराहा, घंटाघर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, कोतवाली चौराहा अयूब खां चौराहा होते हुए गांधी उद्यान पहुंची। जिसके बाद जल तरंग स्थल पर नगर विकास मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विशेष स्वच्छता महारैली का आयोजन पहली बार बरेली जनपद से शुरू ि1कया गया है।

कूड़ादान में ही डालें कूड़ा

इस रैली से हम सबको यह सबक लेना चाहिए कि विदेशों में यदि कोई व्यक्ति टॉफी खाता है तो उसका रैपर जेब में रख लेते हैं। जहां पर कूड़ादान मिलता है उस रैपर को कूड़ेदान में डाल देते हैं। इससे हमें सबक लेना चाहिये तभी हमारा स्वच्छत भारत अभियान सफल हो सकेगा।

वार्ड साफ रखने वालों को पुरस्कार

उन्होने कहा कि 15 नवम्बर 2018 से 15 दिसम्बर 2018 के बीच विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सबसे ज्यादा साफ -सफाई वाले वाडरें को 23 दिसम्बर 2018 को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने पार्षदों से कहा कि अपने-अपने वाडरें को साफ सुथरा रखें जिससे कि वे भी सम्मानित हो सकें। इस अवसर पर मंत्री ने सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन का अंग बनाना है, स्वच्छता को दिनचर्या का अंग बनाना है।

पीएम आवास योजना की सौंपी चाबी

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। जिसमें महिपाल, रोशन लाल, श्री शाह, पूनम, सुमन, शंकर लाल, राशिद अहमद, मुन्नी देवी आदि मौजूद रही।

Posted By: Inextlive