पुराने शहर की सड़कों व गलियों में घूमे नगर आयुक्त

सफाई निरीक्षक व सफाई नायक के खिलाफ नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन की लाख कोशिश के बाद भी पुराने शहर की सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। इससे नाराज नगर आयुक्त का निरीक्षण और कार्रवाई अभियान जारी है। नगर आयुक्त डॉ। उ”वल कुमार ने बुधवार को नवाब यूसुफ रोड, फायर ब्रिगेड चौराहा, एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज, निरंजन टाकीज जानसेनगंज चौराहा, शाहगंज, घंटाघर, जीरोरोड, मानसरोवर चौराहा, चन्द्रलोक चौराहा, सम्मेलन मार्ग, रामभवन चौराहा, गऊघाट, यमुना किश्चियन कालेज, कटघर, राजाबनारस की कोठी, स्कान मन्दिर बलुआघाट शौचालय वाली गली, दरियाबाद भाग-1, दरियाबाद भाग-2, तुलसीपुर, कब्रिस्तान गली, मीरापुर ललिता देवी मन्दिर, ककरहा घाट कल्याणी देवी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

केयर टेकर को लगाई फटकार

निरीक्षण में पानदरीबा से घंटाघर चैराहे तक निर्धारित बीट पर कर्मचारी कार्य करते नहीं मिले। सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने बताया कि सभी कर्मचारी बीट पर हैं। नगर आयुक्त ने लिस्ट की जांच की। उनके साथ चल रही सफाई टीम ने घंटाघर के चारों ओर सफाई की। मुट्ठीगंज एरिया में जगह-जगह मलवा और कूड़े का ढेर मिला। बलुआघाट चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय में गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने केयर-टेकर को कड़ी फटकार लगाई।

कारण बताओ नोटिस जारी किया

दरियाबाद भाग-1 की गलियों में कई स्थान पर कूड़े का ढेर मिला। वहीं नालियां जाम एवं भरी हुई पाई गई। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा बीट लिस्ट के अनुसार तैनात कर्मचारियों को नहीं दिखाया जा सका। नगर आयुक्त ने सफाई खाद्य निरीक्षक निहाल सिंह से स्पष्टीकरण मांगा। सफाई नायक राहुल खन्ना को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। मीरापुर सब्जी मण्डी से नुरूल्ला रोड तक आरसीसी रोड का निरीक्षण किया। आर्य समाज मन्दिर कल्याणी देवी पार्क का निरीक्षण किया।

Posted By: Inextlive