Agra: समुद्र तल से 3790 मीटर की ऊंचाई. रिस्की रोड. 700 किमी से भी अधिक लम्बा रास्ता. बड़े-बड़े हिमखंडों का चेलेंज. 49 पार्टिशिपेंट्स. इन्हीं में से कुछ यूथ आगरा को भी रिप्रेजेंट करने के लिए इस मोटर रैली का हिस्सा बने थे. इरादे चïट्टानों सरीखे बुलन्द थे. लिहाजा सक्सेज तो उन्हें होना ही था. नतीजा इन यूथ पेयर ने ताज नगरी का परचम फहराया.


 सीएम ने दिखाई हरी झंडी मोटर स्पोटर्स क्लब आगरा से जुड़े पार्टिसिपेंट्स नितीश बुद्धिराजा, तरविन्दर जीत सिंह, अभिषेक जैन, दीप्ति जैन ने बताया कि जून के लास्ट वीक में श्री नगर में इस रैली को हिमालयन मोटर स्पोट्र्स क्लब ने ऑर्गनाइज किया था। इस मोटर रैली को जम्मू-कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस रैली में बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, मुम्बई आदि सिटीज के पार्टिसिपेंट्स आए थे। फस्र्ट डे मुगल रोडमोटर रैली में शामिल होकर लौटे पार्टिसिपेंट्स के अनुसार रैली को एस्ट्रीम और टाइम स्पीड डिस्टेंस, दो कैटेगरी में ऑर्गनाइज किया गया था। रैली की स्टार्टिंग मुगल रोड से की गई। सिटी का किया नाम
मोटर स्पोट्र्स क्लब आगरा के प्रेसीडेंट राजीव गुप्ता के अनुसार इस रैली में पार्टिसिपेट करने के गए ताज नगरी के यूथ पेयर अभिषेक जैन और दीप्ति जैन रैली में बीसवां स्थान प्राप्त कर सक्सेज रहे। वहीं, नितीश बुद्धिराजा, तरविन्दर जीत सिंह की जोड़ी ने चौबीसवां स्थान प्राप्त कर प्रेम की नगरी आगरा का नाम रोशन किया। आगरा का परचम फहराने वालों को क्लब ने मंडे को संजय प्लेस स्थित शंकर प्लाजा के हॉल में ऑर्गनाइज एक प्रोग्राम में सम्मानित किया गया। इस दौरान मनोज खान, प्रशांत जैन, रचित अग्रवाल, करन अग्रवाल, हेमंत जैन, अनुज खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Posted By: Inextlive