-सोनिया गांधी के आगमन को लेकर सिटी में जगह-जगह बनाया गया स्वागत द्वार

जनसंपर्क यात्रा के दौरान दो अगस्त को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का कदम-कदम पर स्वागत होगा।

इसके लिए सैकड़ों की संख्या में स्वागत द्वार तैयार हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस कार्यकता पूरे शहर को पार्टी के झंडा व बैनर से पटाने की तैयारी कर रहे है। महानगर कमेटी की ओर से तरना से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक टोटल 45 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट से तरना तक पांच स्वागत प्वाइंट होंगे। सोनिया गांधी के तरना पहुंचने पर पांच हजार बाइक सवार स्वागत करने के साथ जनसंपर्क यात्रा में शामिल हो जाएंगे। सभी प्वाइंटों पर प्रभारी के तौर पर एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है, जिसका मोबाइल नंबर महानगर कार्यालय में दर्ज होगा। वहीं पार्टी की ओर से कंट्रोल रूम बनेगा और जनसंपर्क यात्रा के साथ ही निर्देश आगे के लिए जारी किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी ने बताया कि तरना के अलावा संत अतुलानंद स्कूल, तहसील, भोजूबीर चौराहा, सर्किट हाउस, स्टेट बैंक कचहरी के पास, वरुणापुल, मिंट हाउस, चौकाघाट लकड़ी मंडी, चौकाघाट पानी टंकी, अलईपुर रेलवे स्टेशन, गोलगड्डा, पीली कोठी, आदमपुर थाना, हरतीरथ चौराहा, विशेश्वरगंज चौराहा, भैरोनाथ चौराहा, कोतवाली थाना, मैदागिन चौराहा, लोहटिया, गोला दीनानाथ, कबीर चौरा, नागरी नाटक मंडली, रामकटोरा, लहुराबीर, मलदहिया, पटेल चौराहा, इंग्लिशिया लाइन स्थित पं। कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा के पास भव्य स्वागत किया जाएगा।

हर प्वाइंट पर हजार कार्यकर्ता

जनसंपर्क यात्रा के संयोजन की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। राजेश मिश्र व एमएलए अजय राय के अनुसार बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही भव्य स्वागत की तैयारी है। यहीं पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में प्रदेश, जिले व महानगर के पदाधिकारी स्वागत में शामिल होंगे। सभी को निर्देश है कि स्वागत प्वाइंट पर कम से कम एक हजार कार्यकर्ता हों। एयरपोर्ट से निकलते ही बड़ागांव व पिंडरा ब्लॉक के त्रिभुवन पांडेय, रामसनेही पांडेय, श्रीप्रकाश सिंह आदि को स्वागत की जिम्मेदारी दी गयी है। बाबतपुर चौराहे पर विकास गुप्ता, महेश सिंह आदि, काजी सराय में पनारू राम, अशोक पांडेय आदि, पीली कोठी पर रामनगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में स्वागत होगा। इसी तरह गोलगड्डा, मैदागिन चौराहे, पिपलानी कटरा, लहुराबीर, मलदहिया पर जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को स्वागत करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Posted By: Inextlive