- ईवीएम में बंद 26 प्रत्याशियों का आज खुलेगा भाग्य

varanasi@inext.co.in

VARANASI

बनारस का सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे पीएम नरेंद्र मोदी समेत 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है. पहडि़या मंडी में गुरुवार सुबह आठ बजे भाग्य खुल जाएगा, लेकिन शाम छह बजे के बाद ही बनारस का सांसद कौन बनेगा, यह तय होगा. दिनभर विधानसभावार कई राउंड में वोटों की गिनती होगी.

दिनभर चलती रही बहस

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस के बीच में बुधवार को 'बनारस से कौन होगा सांसद' पर चर्चा शुरू हो गयी. शहर की गलियों और सड़कों पर दिनभर ईवीएम की विश्वनीयता को लेकर एक-दूसरे दलों पर आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला. बीच-बीच में पहले और दूसरे नम्बर को लेकर भी मुद्दा गरमाया रहा. बुधवार को सभी पार्टियों के चुनाव दफ्तरों में होने वाली काउंटिंग को लेकर भी तैयारी चल रही थी. प्रत्याशियों की उपस्थिति में पार्टी नेताओं ने पहडि़या मंडी में डटे कार्यकर्ताओं से स्थिति की जानकारी भी ली.

वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी

1. नरेंद्र मोदी -भाजपा

2. अजय राय-कांग्रेस

3. शालिनी यादव -समाजवादी पार्टी

4. आशुतोष पांडे-मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल

5. ईश्वर दयाल -भारतीय सबका दल

6. आशीन यूएस- इंडियन गांधियन पार्टी

7. सुरेंद्र-सुभासपा

8. बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी- आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी

9. उमेश चंद्र कटिहार- अलहिंद पार्टी

10. रामशरण- विकास इंसाफ पार्टी

11. अनिल कुमार चौरसिया - जनहित किसान पार्टी

12. राजेश भारतीय सूर्य- राष्ट्रीय अंबेडकर दल

13. शेख मिराज बाबा- राष्ट्रीय मतदाता पार्टी

14. अमरेश मिश्रा- भारत प्रभात पार्टी

15. त्रिभुवन शर्मा- भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी

16. राकेश प्रताप - भारती जनक्रांति दल डेमो

17. हरि भाई पटेल -आम जनता पार्टी

18. प्रेमनाथ शर्मा -मौलिक अधिकार पार्टी

19. हिना शाहिद- जनहित भारत पार्टी

20. सुनील कुमार-निर्दल

21. चंद्रिका प्रसाद-निर्दल

22. अतीक अहमद -निर्दल

23. सुन्नम इसतारी-निर्दल

24. मनीष श्रीवास्तव-निर्दल

25. मनोहर आनंद राव पाटिल-निर्दल

26. मानव-निर्दल

Posted By: Vivek Srivastava