गेल इंडिया घरों में पीएनजी और वाहनों में सीएनजी के इस्तेमाल की चलाएगा मुहिम

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत शहर में हो रही गैस आपूर्ति

बनारस को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चलेगा 'वाराणसी की हवा बदलो' अभियान

varanasi@inext.co.in

VARANASI

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत घर-घर पीएनजी गैस और वाहनों को सीएनजी से दौड़ाने के लिए गेल इंडिया जल्द ही शहर में बड़ा मुहिम शुरू करेगा. बनारस को घाटों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए खिड़किया से लेकर अस्सी घाट तक गंगा में मौजूद बोट्स को भी सीएनजी से चलाने की योजना है. 'वाराणसी की हवा बदलो' अभियान चलाकर लोगों को सीएनजी और पीएनजी के इस्तेमाल के लिए जागरूक भी करेगा.

सीएनजी से दौड़ेंगे ऑटो, कार-बस

गेल इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर एसएन यादव ने बताया कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में लगातार प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर गेल इंडिया ने 15 जून से पूरे शहर में 'वाराणसी की हवा बदलो' अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. सभी सरकारी दफ्तरों में सम्पर्क करके अधिकारियों और कर्मचारियों से चार पहिया वाहनों में किट और सीएनजी इस्तेमाल करने की अपील की जाएगी. परिवहन विभाग की मदद से स्कूली बसों में सीएनजी के इस्तेमाल का दबाव बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में करीब 2100 ऑटो और 157 चार पहिया वाहन सीएनजी से चल रहे हैं.

घर-घर पहुंचाएंगे पीएनजी

सीजीएम ने बताया कि शहरी गैस वितरण परियोजना के जरिए घर-घर पीएनजी पहुंचाने की योजना है. वर्तमान में बीएचयू, डीएलडब्ल्यू, आईपी विजया, पीडब्ल्यूडी कालोनी में करीब 22 सौ घरों में पीएनजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. 15 हजार कस्टमर बन चुके हैं. 25 हजार बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि एलपीजी से काफी सस्ता पीएनजी है. 24 घंटे आपूर्ति, सुरक्षित, सिलेंडर-बुकिंग से मुक्ति और उपयोग के बाद भुगतान की सुविधा है. उन्होंने बताया कि पीएनजी की आपूर्ति के लिए पूरे शहर में पाइप लाइन दौड़ायी जा रही है, जो बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा. पीएनजी कनेक्शन के लिए मात्र 354 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क है. गैस की आपूर्ति शुरू होने पर छह हजार सिक्योरिटी जमा करनी होगी.

-अंध्रापुल से लहरतारा और वाराणसी सिटी स्टेशन तक पीएनजी के लिए स्टील की पाइल लाइन डाल दी गई है.

-चितईपुर, सुंदरपुर, डीएलडल्ब्यू, बीएचयू, आईपी विजया, पीडीएलडल्ब्यू कालोनी के पास स्टील और जीआई पाइप डालकर पीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.

-शहर में डीएलडल्ब्यू, तरना, रिंग रोड और सिगरा में सीएनजी स्टेशन शुरू हो चुके हैं. सात और स्टेशनों का निर्माण चल रहा है.

-खिड़किया से लेकर अस्सी घाट तक चलने वाली बोट्स को सीएनजी उपलब्ध कराने की योजना.

-शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों से अटैच एम्बुलेंस में सीएनजी के इस्तेमाल की अपील.

-मुहिम में प्रशासन, नगर निगम, आरटीओ, स्कूल, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, ऑटो, टैक्सी एसोसिएशन और एजेंसी को शामिल करने की योजना.

-सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति के लिए शहर में 27 किमी तक स्टील पाइप दौड़ाई गई है.

11201

केजी सीएनजी की बिक्री प्रतिदिन

-2093

ऑटो चल रहे हैं सीएनजी से.

-157

कार में इस्तेमाल हो रही सीएनजी.

-2179

पीएनजी कस्टमर

354

रुपये में मिलेगा पीएनजी कनेक्शन.

-6000

सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.

-25,000

ऑटो में सीएनजी किट लगाने पर खर्च होगा

35,000 रुपये का सीएनजी किट लगेगा कार में

40

फीसद की बचत होगी इंधन पर होने वाले खर्च में सीएनजी और पीएनजी के इस्तेमाल से

पीएनसी रजिस्ट्रेशन के लिए

-पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस.

-स्वामित्व प्रणाण-पत्र में मकान रजिस्ट्री पेपर, किराया नामा, बिजली बिल, कम्पनी अप्वांटमेंट लेटर

Posted By: Vivek Srivastava