20 देशों के 350 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

26 खिलाड़ी इंडोनेशिया के

22 सदस्यीय टीम मलेशिया की

6 कोर्ट किए गए तैयार

2 कोर्ट प्रैक्टिस के लिए

4 पर होंगे मुकाबले

1 कोर्ट पर होंगे फाइनल के मुकाबले

- सिंधु, सायना और श्रीकांत के साथ दिखेंगे कई इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर्स

- यूपी बैडमिंटन अकादमी में 20 से 25 नवंबर तक खेली जाएगी सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप

LUCKNOW: राजधानी में बैडमिंटन के हाई वॉल्टेज मुकाबले की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कोर्ट तैयार हो चुके हैं और बैडमिंटन प्रेमी नामचीन शटलर्स की झलक पाने को बेकरार हैं। किसी को सायना के साथ सेल्फी लेनी है तो किसी ने सिंधु के साथ। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए विदेशी खिलाड़ी सोमवार से नवाबों की नगरी पहुंचने लगेंगे।

आएंगे व‌र्ल्ड के टॉप शटलर्स

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी व‌र्ल्ड टूअर सुपर 300 का आयोजन यूपी बैडमिंटन अकादमी में 20 से 25 नवंबर तक होगा। यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष आईएएस नवनीत सहगल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में व‌र्ल्ड के टॉप शटलर्स खेलते दिखाई देंगे। महिला सिंगल्स में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल तो पुरुष सिंगल्स में के श्रीकांत और एचएस प्रणय शामिल होंगे। विदेशी खिलाडि़यों में जापान की सयाका तकाशाही, इजरायल के मिशा जिल्बरमैन, चीन के लू ग्वांगझू जैसे खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।

1.5 लाख अमेरिकी डॉलर दांव पर

1,50,000 अमेरिका डॉलर ईनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में पांच स्पर्धाएं होंगी। क्वालीफाइंग मुकाबले 20 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि 21 नवंबर से मेन ड्रा के मुकाबले होंगे। 25 को सभी स्पर्धाओं के फाइनल होंगे।

बाक्स

फ्री में लें मजा

इस मुकाबलों को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। दर्शक इनका मजा फ्री में ले सकत हैं। बैडमिंटन अकादमी में 4 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

बाक्स

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

20 नवंबर- क्वालीफाइंग मुकाबले

21 से 23 नवंबर- मेन ड्रा मुकाबले

24 नवंबर- सेमीफाइनल

25 नवंबर- फाइनल

बाक्स

मुकाबले और आई इंट्री

इवेंट - इंट्री

पुरुष सिंगल्स- 101

पुरुष डबल्स- 54

महिला सिंगल्स- 52

महिला डबल्स- 36

मिक्स डबल्स- 53

बाक्स

1991 में हुई थी शुरुआत

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवार्डी स्व। सैयद मोदी की याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार की देखरेख में 1991 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर शुरू हुआ। भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व। डॉ। अखिलेश दास गुप्ता के प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतरराष्ट्री बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी व‌र्ल्ड टुअर सुपर 300-2018 का कलेवर ले चुका है।

बॉक्स

स्टार प्लेयर्स और वरीयता

पुरुष खिलाड़ी

के श्रीकांत (भारत) - प्रथम वरीयता

एचएस प्रणय (भारत)- द्वितीय वरीयता

समीर वर्मा (भारत)- तीसरी वरीयता

बीसाई प्रणीत (भारत)- चौथी वरीयता

मिशा जिल्बरमैन (इजरायल)- पांचवीं वरीयता

लू ग्वांगझू (चीन)- छठी वरीयता

सौरभ वर्मा (भारत)- सातवीं वरीयता

सिथीकॉम थम्मासीन (थाईलैंड)- आठवीं वरीयता

महिला खिलाड़ी

पीवी सिंधु (भारत) - प्रथम वरीयता

साइना नेहवाल (भारत)- दूसरी वरीयता

सायका तकाहाशी (जापान)- तीसरी वरीयता

हान यूई (चीन)- चौथी वरीयता

झांग यिमन (चीन)- पांचवी वरीयता

डिनार डेयाह आस्टिन (इंडोनेशिया)- छठी वरीयता

ली झूईरेई (चीन)- सातवीं वरीयता

रितुपर्णा दास (भारत)- आठवीं वरीयता

बाक्स

टूर्नामेंट के रेफरी

टूर्नामेंट रेफरी-फ्रेडरिका वाल्डेज (पेरुग्व)

उप रेफरी- लियू क्विआन (चीन)

सहायक रेफरी- शरद वर्मा (भारत)

कोट

पहली बार टूर्नामेंट में चीन के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में तकरीबन 20 देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। अब तक इस टूर्नामेंट में 16 देशों के खिलाडि़यों ने ही हिस्सा लिया है।

विराज सागर दास, चेयरमैन

यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन

कोट

1,20,000 अमेरिकी डॉलर की जगह अब इसकी प्राइजमनी 1,50,000 अमेरिकी डॉलर कर दी गई है। साथ ही ग्रांपी गोल्ड से यह व‌र्ल्ड टूर सुपर 300 का हिस्सा बन गया है।

नवनीत सहगल, अध्यक्ष

यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन

Posted By: Inextlive