Bareilly: मनोरंजन की दुनिया में अपना शहर एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के दिखाए ट्रैक पर सिटी का यूथ फर्राटा भरने लगा है. साल 2013 में टेलीविजन बॉलीवुड और खासतौर पर थियेटर संसार में अपनी छाप छोडऩे वाला बरेली नए साल में एक नए मुकाम पर पहुंचने की तैयारी कर चुका है. असल में दयादृष्टि रंगविनायक ने जहां उभरते कलाकारों को नायाब स्टेज दिया वहीं फिल्म रज्जो में कंगना राणावत के अपोजिट अदाकारी का जौहर दिखाकर बरेली के छोरे पारस अरोड़ा ने एक नई ऊंचाई दी.


ग्लैमर में घुलेगा फ्यूजन का कलरफैशन वल्र्ड 2014 में भी नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। पिछले सालों में जहां क्लासिक वर्ड चलता था, वहीं अब इसका स्वरूप बदल कर फ्यूजन हो गया है। नए वर्ष में सिटी का फैशन वल्र्ड फ्यूजन ऑफ कलर्स, सेलेट्स, न्यू पैटर्न और इलस्ट्रेशन में नए आयाम गढऩे जा रहा है। इसमें एथनिक, कैजुअल, फार्मल, वेस्टर्न, रैंप और फंकी वियर्स में न्यू प्रिंट्स और डिजाइन क्रिएट करने जा रहा है, जो बरेलियंस के साथ ही देशभर के लोगों को बरेली की डिजाइनिंग में रंगेगा.साथ ही इससे रोजगार की संभावनाएं भी इंप्रूव होंगी।बॉलीवुड भी मानेगा लोहा


बॉलीवुड में बरेली की प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा जलवा बिखेरा कि यूथ ने मुंबई की ओर रुख कर लिया। हाल ही में रज्जो मूवी में लीड रोल प्ले कर सिटी के ही पारस अरोड़ा ने इनकी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। नेक्स्ट ईयर कई फिल्मों में बरेली के टैलेंट का जादू दिखाई देगा। इनमें पारस अरोड़ा के साथ ही टैलेंटेड एक्टर मुकेश भारती की फिल्में भी धमाल मचाएंगी। यही नहीं एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन में भी यहां के युवा छाप छोडऩे को कमर कस चुके  हैं। आशी दुआ ने 'बाम्बे टॉकीज- ए ट्रिŽयूट टू बॉलीवुडÓ फिल्म बनाकर सिटी का नेम और फेम दोनों को विदेश तक पहुंचाया। वहीं 2014 में भी वह नए सिम्बल्स क्रिएट करने वाली हैं।टेलीवल्र्ड में दिखेगा धमालवर्ष 2013 बरेली के लिए कुछ खास रहा, इस दौरान कई युवाओं ने छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी। अब नया साल, नयी उम्मीदें भी लेकर आ रहा है। 2014 में दूरदर्शन, चैनल वी, कलर्स, सोनी, लाइफ ओके, स्टार और जीटीवी जैसे लीडिंग एंटरटेनमेंट चैनल्स पर सिटी के युवा अपना कमाल दिखाने को रेडी हैं.  इनमें शशांक सक्सेना, सृष्टि माहेश्वरी, हिबा नबाव और कौशल मिश्रा के साथ ही कई और न्यूकमर्स भी चार चांद लगाएंगे। कलाकारों के लिए चमकदार मंच

दयादृष्टि रंगविनायक ने सिटी में थिएटर को नई पहचान दिलाई। विंडरमेयर (Žलैक बाक्स स्टूडियो) ने थिएटर वल्र्ड में शहर के टैलेंट को एक नया मुकाम दिलाने के साथ ही लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा समेत प्रदेश के कई शहरों के ऑर्टिस्ट्स को मंच उपलŽध कराया। नए वर्ष का आगाज बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स और डायरेक्टर की थिएटर परफार्मेंस से करने की तैयारी करने वाला दयादृष्टि रंगविनायक ड्रामा स्कूल और एक्टिंग में सर्टिफिकेट कोर्स को भी तोहफा देने वाला है। दयादृष्टि रंगविनायक के मंच से अपनी कला का जौहर दिखाने वाले कई कलाकार पर्दे के पीछे से लेकर रुपहले पर्दे पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बता दें कि हाल ही ताज साहित्य महोत्सव में दयादृष्टि रंगविनायक ने अपनी परफारमेंस से खूब वाहवाही लूटी थी।'नेक्स्ट ईयर में कई सारी फिल्मों का ऑफर मिला, इसमें से दो मूवीज साइन कर ली हैं। बरेली के कई और लोग भी बॉलीवुड में अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं.'पारस अरोड़ा, बॉलीवुड एक्टर'बरेली टैलेंटेड सिटी है। लोगों का नजरिया बदल रहा है इसलिए गल्र्स घरों से बाहर निकलकर धूम मचा रही हैं। जनवरी में लाइफ ओके चैनल के नये सीरियल में इंट्री कर रही हूं.' हिबा नबाव, सीरियल एक्ट्रेस

Posted By: Inextlive