दस माह में सिविल इन्क्लेव निर्माण का रिकार्ड बनाने जा रहा है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

90 प्रतिशत काम हुआ कम्प्लीट, इलाहाबाद से बंगलुरु फ्लाईट को पीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी

balaji.kesharwani@inext.co.in

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रयागराज में दस महीने के अंदर सिविल एंक्लेव का निर्माण करके रिकॉर्ड बनाने का टारगेट आलमोस्ट एचीव कर लिया है। 15 नवंबर को पीएम के संभावित दौरे के दिन इसका इनॉगरेशन संभव हो सकता है। संभावना है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इलाहाबादवासियों को बंगलुरु की फ्लाइट गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, इस पर स्पष्ट तौर पर कोई कुछ बोल नहीं रहा है लेकिन, तैयारियां बता रही हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी इसे लेकर कितना गंभीर है।

नवंबर के सेकंड वीक से उड़ान

बमरौली में निर्माणाधीन और अब फाइनल टच की कंडीशन में पहुंच चुके सिविल एंक्लेव से नवंबर के सेकेंड वीक में उड़ान शुरू हो जाएगी। इंडिगो ने इलाहाबाद से बंगलुरु की फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रखी है। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नवंबर के फ‌र्स्ट या फिर सेकेंड वीक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे और सिविल एंक्लेव का उद्घाटन करेंगे। सिविल एंक्लेव का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलाहाबाद से बेंगलुरु की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

31 अक्टूबर है डेडलाइन

31 अक्टूबर तक सिविल एंक्लेव का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है

जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए टाटा कंपनी ने कर्मचारियों की पूरी फौज उतार दी है, जो दिन रात एक करके काम कर रहे हैं

बमरौली एयरपोर्ट से अभी पांच शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू है

कुंभ से पहले यहां एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना है

सिविल टर्मिनल फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने की राह आसान करेगा

कुंभ मेला शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री का इलाहाबाद दौरा फिक्स है। इसलिए काम ने तेजी पकड़ ली है।

तैयार हो रहा एयरपोर्ट का वैकल्पिक मार्ग

बमरौली एयरपोर्ट के लिए फोर लेन का अलग मार्ग प्रस्तावित है

झलवा की तरफ से प्रस्तावित इस मार्ग का निर्माण भी शुरू है

तब तक धूमनगंज थाना के सामने से सूबेदारगंज होते हुए आवागमन की सुविधा होगी।

इस मार्ग का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है।

289 करोड़ है लागत

प्रयागराज में सिविल एन्क्लेव प्रोजेक्ट की लागत 289 करोड़ रुपये है

एयरपोर्ट पर कैट-1 आईएलएस की स्थापना के लिए जमीन की खरीद पर 214.59 करोड़ रुपये खर्च किये गये

सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए खरीदी जाने वाली भूमि से विद्युत पोल और बीएसएनएल के केबिल और खंभों को हटाए जाने पर 3.47 करोड़ रुपये जारी किए गए थे

कुंभ-2019 को देखते हुए तमाम एयरलाइंस कंपनियां इस समय इलाहाबाद से विमान सेवाओं को शुरू करने की होड़ में हैं

हाल ही में चार नए रूटों पर इलाहाबाद से विमान सेवा शुरू हुई है

नए एन्क्लेव के अस्तित्व में आने के बाद इलाहाबाद से कई नई उड़ानें शुरू होंगी

10 महीने के अंदर सिविल एंक्लेव का निर्माण अपने आप में एक रिकार्ड ही होगा। 90 प्रतिशत वर्क पूरे हो चुके हैं। पीएम सिविल एंक्लेव का उद्घाटन करेंगे। वह इलाहाबाद से बंगुलरु फ्लाइट को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

-सुनील यादव

डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive