Meerut: सिविल लाइन्स पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैंटर लूटकर भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ में धर दबोचा. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी लेकिन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया गया. जिनके पास से लूटा गया माल बरामद हुआ है. पकड़े गए लुटेरों का एक शातिर साथी फरार होने में कामयाब हो गया. ये सभी अंतरजनपदीय लुटेरे हैं.


यह था सीन
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन्स इंस्पेक्टर अपने साथियों के साथ 16 अक्टूबर की रात साकेत पेट्रोल पंप पर खड़े चेकिंग कर रहे थे। जहां जेल चुंगी की ओर से आते हुए एक आयशर कैंटर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। कैंटर में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जिनको पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। इनमें तीन शातिर बदमाश शामिल हैं। इनका एक साथी भाग निकला.

ये हैं लुटेरे
पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों में नरसेना बुलंदशहर का इरफान पुत्र इकराम, खुर्जा बुलंदशहर का वसीम पुत्र अलीम और छपरौली बागपत का साजिद पुत्र सद्दीक शामिल है। इनका फरार साथी दिल्ली के सीलमपुर का मोहम्मद उमर है। पुलिस ने इनके पास से पकड़े आयशर कैंटर के बारे में जानकारी की तो वह इन्होंने हापुड़ से लूटा था। जिसमें ग्यारह लाख रुपए की सनमाईका है। जो रुद्रपुर से दिल्ली ले जाई जा रही थी.

शातिर हैं लुटेरे
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और चाकू बरामद किए हैं। ये सभी शातिर किस्म के बदमाश हैं। इन बदमाशों ने करीब डेढ़ माह पूर्व लाल कुआं क्षेत्र बुलंदशहर रोड पर एक कैंटर गाड़ी लूटी थी। जिसमें बीयर की पेटियां भरी हुई थीं। माल ठिकाने नहीं लगा पाने के कारण उसे मुरादनगर थाना क्षेत्र लावारिस स्थिति में छोड़ दिया था.सभी बदमाश इंटर डिस्ट्रिक्ट लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

"ये सभी शातिर बदमाश हैं। जो अंतरजनपदीय लुटेरे हैं। इनके पास से लूटा गया माल बरामद किया गया है। इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं."
- ओपी सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive