पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान माइकल क्‍लार्क ने इस वर्ष एशेज सीरीज के बाद संन्‍यास को लेकर हो रही आलोचना पर पहली बार अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। क्‍लार्क के निशाने पर एंड्रयू साइमंड्स और मैथ्‍यू हेडन दोनों थे लेकिन उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन पर निकाला है।


कोच पर भड़ासअगस्त में बुकानन ने कहा था कि क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पारंपरिक रूप में गिरावट आई थी। ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ष एशेज सीरीज में इंग्लैंड से 2-3 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। क्लार्क ने 2015 एशेज डायरी का इस्तेमाल करते हुए पूर्व कोच पर भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा- उन्हें नहीं लगता कि जॉन को 'बैगी ग्रीन' के बारे में कुछ भी पता है क्योंकि उन्होंने कभी भी एक खिलाड़ी के रूप में इसे पहना नहीं। वह अभी भी उस तथ्य को लेकर जी रहे हैं कि उन्होंने ऐसी टीम की कोचिंग की जो विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए हुई थी, जबकि उनके डॉगी जैरी को भी यह बात पता है।खतरा महसूस हुआ


एशेज के दौरान न्यूज कॉर्प से इंटरव्यू में बुकानन ने कहा था कि क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मूल्यों को बरकरार नहीं रख सके जैसे उनके पूर्वज कप्तान करते थे। बुकानन ने कहा था कि स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग समेत जैसे अन्य खिलाडि़यों ने बैगी ग्रीन परंपरा को विशेष बनाने के लिए प्रयास किया, लेकिन क्लार्क की कप्तानी में उन्हें कुछ खतरा महसूस हुआ। यह परंपरा उनकी कप्तानी में खोती हुई दिखी जिससे वह निराश हैं। उन्हें याद है कि हैडन और लेंगर बैठकर क्लार्क को समझाया करते थे कि वो क्या हासिल करना चाहते हैं। उन्हें कई बार ऐसा महसूस हुआ कि माइकल ने कभी इसे समझना ही नहीं चाहा।कप्तानी पर सवालक्लार्क ने साइमंड्स पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बुकानन के समान उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए थे। क्लार्क ने लिखा- एंड्रयू साइमंड्स ने टीवी पर मेरी कप्तानी की आलोचना की। मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति नहीं है जो किसी के नेतृत्व को आंक सके। यह वहीं खिलाड़ी है जो शराब पीकर देश के लिए खेलने उतरा था। साइमंड्स और क्लार्क एक समय नजदीकी दोस्त थे, लेकिन दोनों के बीच दरार आ गई जब साइंमड्स का व्यवहार ज्यादा बिगड़ने लगा और क्लार्क लीडरशिप की तरफ बढ़ने लगे। साइमंड्स ने 2009 ड्रिंकिंग प्रतिबंध का उल्लंघन करने के बाद अपना अनुबंध गंवा दिया। क्लार्क ने हेडन को भी तीखा जवाब दिया। क्लोज इन फील्डिंग

हेडन ने रेडियो इंटरव्यू में कहा था कि क्लार्क अपने शुरुआती करियर में क्लोज इन फील्डिंग करने के लिए तैयार नहीं हुआ करते थे। हालांकि पूर्व टेस्ट ओपनर ने बाद में न्यूजकॉर्प में अपने कॉलम में क्लार्क की तारीफ करते हुए लिखा कि बैगी ग्रीन के प्रति समर्पण के लिए उन पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते। मगर क्लार्क ने कहा कि हेडन की टिप्पणियां समझ से बाहर हैं। उन्होंने लिखा- मेरे ख्याल से मैंने पिछले 12 वर्षों में यह दर्शाया है कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने मूल्यों का हमेशा ध्यान रखा है और 389 बैगी ग्रीन मेरे लिए कितनी मायने रखती हैं। अगर रिकी पोंटिंग मुझे हार्बर ब्रिज पर कूदने के लिए कहे तो मैं कूद जाउंगा। मुझे ऑस्ट्रेलिया से इतना प्यार है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra