-स्टेशन के रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में आये अपने मुवक्किल की पिटाई से नाराज वकीलों ने किया पलटवार

MUGHALSARAI: मुगलसराय रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं। एक पर रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास गुरुवार को दिन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आरोपी की पेशी के दौरान आरपीएफ कर्मियों और वकीलों में गाली गलौज, मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर बाद कोर्ट में मौजूद अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया गया। वहीं दोनों पक्ष शाम तक जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रयासरत रहे।

पिटाई और कैश छीनने का आरोप

रेलवे कोर्ट के वकील सुरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार दिन में क्ख् बजे के करीब वे आरपीयूपी एक्ट के वारंटी भाईलाल मुसहर का वारंट रीकाल कराने के लिए कोर्ट परिसर के बाहर बैठाए थे और स्वयं कोर्ट के अंदर थे। उनका आरोप था कि इसी बीच आरपीएफ डाउन पोस्ट के दो एसआई वहां पहुंचे और उनके मुवक्किल को जबरन पकड़कर ले जाने लगे। विरोध करने पर दोनों आरपीएफ कर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उनके पास का एक हजार रुपये नकद व घड़ी भी छीन ली। इस घटना के कारण वकीलों में रोष व्याप्त हो गया और देखते ही देखते इसकी जानकारी भुक्तभोगी वकील द्वारा जिले के वकीलों व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य को भी दे दी गई। थोड़ी ही देर में काफी संख्या में वकील वहां पहुंच गए। वकीलों की मांग थी कि जब तक आरोपी आरपीएफ कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। वकीलों ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। भुक्तभोगी वकील द्वारा इस मामले की तहरीर जीआरपी को दी गई है। इस संबंध में जीआरपी के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Posted By: Inextlive