गली के सामने बांस बल्ली गाड़ने का विरोध कर रहे थे लोग, पार्षद से हाथापाई

ALLAHABAD: मुख्य रोड के पास गली के ठीक सामने बांस बल्ली गाड़ रहे लोगों का विरोध करने पर राजरूपपुर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से दर्जनों लोग जुट गए। इस बीच बल्ली गाड़ रहे लोगों की तरफ से पहुंचे किसी ने फायरिंग कर दी। इस बीच पहुंचे पार्षद अखिलेश सिंह से लोग हाथापाई करने लगे। खबर मिलते ही फोर्स के साथ पहुंचे धूमनगंज प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्र को देखते हुए हाथापाई करने वाले भाग निकले।

किसी ने नहीं दी पुलिस को तहरीर

धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर एरिया स्थित सिंह मिष्ठान भण्डार करीब गली के ठीक सामने कुछ लोग बांस बल्ली गाड़ रहे थे। इससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा था। इस पर पब्लिक ने विरोध किया तो काम में लगे लोग उलझ गये। देखते ही देखते दोनों तरफ से दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। झड़प तीखी नोकझोंक में परिवर्तित हो गई। भीड़ देख उधर से कहीं जा रहे वार्ड नंबर 44 के पार्षद अखिलेश सिंह रुक कर विवाद का कारण पूछने लगे। इतने में बांस बल्ली गाड़ रहे लोगों की ओर से आए लोग पार्षद से उलझ गए। इस बीच पार्षद से झगड़ रहे लोगों की तरफ से किसी ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही माहौल गर्म हो गया।

गली के सामने बांस बल्ली न गाड़ने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। कहीं जा रहे पार्षद के पूछने पर बांस बल्ली गाड़ रहे लोग उनसे उलझ गए। हालांकि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत करा दिया गया है। फायरिंग की बात केवल अफवाह है।

संदीप मिश्र,

प्रभारी निरीक्षण, धूमनगंज

Posted By: Inextlive