-जनता से की अपील, स्वाइन फ्लू से दहशत न बनाएं, केवल बचाव करें

मेरठ : मेरठ में स्वाइन फ्लू की दस्तक और मरीजों की मौत को लेकर जिला प्रशासन भी जाग उठा है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जब इस समस्या को लेकर जनता के बीच जिला प्रशासन के समक्ष सवाल खड़ा किया तो डीएम पंकज यादव ने शाम को चिकित्सकों की बैठक बुलाई और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसी से जबरदस्ती टेस्टिंग न कराएं। मीडिया को भी स्वाइन फ्लू के बारे में सही जानकारी दें। मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा। तुंगवीर सिंह आर्य भी मौजूद थे।

मेडिकल कालेज ने नौ चिकित्सकों की टीम बनाई

मेडिकल कालेज के प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि स्वाइन फ्लू की जांच और उपचार के लिए मेडिकल कालेज में 9 चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। डा। सुभाष सिंह ने बताया कि टोल फ्री नंबर 18001805145 पर भी कोई भी व्यक्ति सूचना का आदान प्रदान कर सकता है। सीएमओ आफिस में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका नम्बर 0121-2662244 है।

नौ सदस्यीय टीम

डा। तुंगवीर सिंह आर्य, नोडल अधिकारी: 9412200311

डा। सुभाष, सह नोडल अधिकारी 9837056949

डा। आभा गुप्ता, आचार्य मेडिसिन विभाग: 9411826545

डा। अमित गर्ग, सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी: 9412802533

डा। योगिता सिंह, सहायक आचार्य मेडिसिन विभाग: 941169521

डा। निधि वर्मा, विभागाध्यक्ष पैथोलॅजी: 9528990006

डा। विजय जयसवाल, सहायक आचार्य बाल रोग विभाग: 9808959959

डा। संतोष मित्तल, प्रवक्ता टीवी एंड चेस्ट: 9410605248

डा। राजीव नेहरा, प्रवक्ता बायो केमेस्ट्री विभाग: 9897338331

Posted By: Inextlive