पार्षदों को दी जाएगी दायित्व और कार्यक्षेत्र की जानकारी

- दो दिन में 100 पार्षद किए जाएंगे वर्कशॉप में ट्रेंड

देहरादून, नगर निगम के पार्षदों को उनके अधिकार कर्तव्य और विभागीय जानकारियां देने के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। 6 जनवरी को 1 से 50 वार्ड और 7 जनवरी को 51 से 100 नंबर वार्ड के पार्षदों को ट्रेंनिंग दी जाएगी। बेहतर प्रेजेंटेशन के लिए विभागीय अफसर तैयारी में जुट गए हैं।

पहली बार दी जाएगी ट्रेनिंग

नगर निगम को अस्तित्व में आए 18 साल हो गए हैं, लेकिन इस बार पहली दफा पार्षदों को सामूहिक ट्रेनिंग देने की योजना है। इसका मकसद पार्षदों को उनके दायित्व और कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तार से बताना है, ताकि निगम द्वारा संचालित योजनाओं की उन्हें जानकारी हो और पब्लिक को इसका पूरा फायदा मिल सके। इस बार निगम की सीमा विस्तार के चलते कई लोग पहली बार पार्षद बने हैं, उन्हें ट्रेनिंग का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

इन योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

- स्वच्छ भारत अभियान

- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

- अमृत योजना

- इसके अतिरिक्त लाइन डिपार्टमेंट्स से जुड़े काम

--------

योजना की जानकारी देने को लेकर पार्षदों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। सभी अधिकारी अपना प्रजेंटेशन देंगे और विस्तार से योजना के बारे में बताया जाएगा।

सुनील उनियाल गामा, मेयर

Posted By: Inextlive