- शिवांगी संगीत महाविद्यालय में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता

Meerut यूपी संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के फ्9 वें वर्ष में मेरठ में शिवांगी संगीत महाविद्यालय में संभाग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से राजेश शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान बाल वर्ग की प्रस्तुति के लिए सात मिनट का व युवा वर्ग के लिए क्ख् से क्भ् मिनट का समय निर्धारित किया गया। तीन वर्गो की गायन, वादन व नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को प्रथम प्रस्तुति स्वेच्छा से दी। द्वितीय प्रस्तुति निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा तय की गई। वहीं शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों ने शास्त्रीय गायन, तबला, वादन, कथक, नृत्य की प्रस्तुति दी। ख्याल तराना, ठुमरी, वंदना, गुरु वंदना, दादरा आदि भाव पक्ष की प्रस्तुतियों ने अतिसुंदर माहौल बना दिया था। इस दौरान निदेशिका ऋचा शर्मा व प्रिंसीपल राजा बलूनी भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल से यूपी संगीत नाटक अकादमी से रवि गोस्वामी, गायन व तंत्र वाद्य से डॉ। दीपक कुमार त्रिपाठी व तबला व कथक के लिए कलकत्ता से डॉ। अमित कुमार वर्मा थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम शर्मा, रूचि बलूनी, मोहम्मद फारूख, अफजाल अहमद, अपर्णा शर्मा का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive