Allahabad : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले अवैध अंत:वासियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान ऑपरेशन क्लीन सैटरडे को शताब्दी ब्वायज हॉस्टल में चला. मार्निंग में प्रॉक्टर प्रो. आरके उपाध्याय जैसे ही अपनी टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे वहां हड़कंप मच गया. हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने कागजात को लेकर कमरों के पास खड़े हो गए. टीम के मेंबर्स ने भी डोर टू डोर जाकर कमरों में रहने वाले स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स की सघनता से जांच की. आपरेशन क्लीन के दौरान पूरे टाइम हास्टल में हड़कंप मचा रहा. चेकिंग अभियान के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा के इंतजाम भी मौजूद रहे...


नहीं मिला कोई अवैध अत:वासीशताब्दी हॉस्टल में प्रॉक्टर की ओर चलाए गए ऑपरेशन क्लीन के दौरान वहां कोई भी अवैध अंत:वासी नहीं मिला। जांच के बाद प्राक्टर ने बताया कि हॉस्टल के सभी कमरों की जांच की गई, लेकिन कोई भी ऐसा स्टूडेंट नहीं मिला, जिसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़े। आगे भी इसी तरह हॉस्टलों की जांच की जाएगी। संडे को गंगानाथ झा हास्टल में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive