Allahabad: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 23 दिसम्बर के बाद से रुकी रेड की कार्रवाई फिर से शुरू होगी. डायमंड जुबली हास्टल में कमरों पर से ताला टूटने की घटना के बाद एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने यह डिसीजन लिया है. बता दें कि हास्टल्स में एयू एडमिनिस्ट्रेशन का आपरेशन क्लीन प्रिवियस ईयर में विंटर वैकेशन के चलते रोक दिया गया था. एक जनवरी से दोबारा एयू ओपन होने के बाद से कैम्पस में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन को लेकर प्रतियोगियों का आन्दोलन चलता रहा. जिसमें फोर्स के बिजी होने के कारण रेड की कार्रवाई नहीं हो सकी. वहीं अब हालात सामान्य होने के बाद फिर से रेड का डिसीजन लिया गया है.


डीजे के लिए बनी कमेटी, घटनाओं को रोकने पर होगा जोर यह जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू प्रो। जगदम्बा सिंह ने बताया कि डीजे हास्टल में कमरों का ताला तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए हास्टल सुपरिंटेंडेंट, वार्डेन और वहीं के पांच सीनियर हास्टलर्स की एक कमेटी बना दी गई है। जो ऐसी घटनाओं को रोकने का काम करेगी। बता दें कि वेडनसडे को हास्टल के ही कुछ लड़कों ने रेड के दौरान एयू एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा लगाए गए तालों को तोड़कर खुद का ताला लगा दिया था।

Posted By: Inextlive