अशोक नगर और नया कटरा इलाके में पहुंची सर्वेक्षण टीम

साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 से पहले प्रदेश सरकार ने स्वच्छ वार्ड काम्पटीशन की जो शुरुआत की थी, उसका सर्वेक्षण अब शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रयागराज पहुंची दो अधिकारियों की टीम ने शहर के दो वार्डो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सर्वेक्षण में शहर के 80 वार्ड शामिल हैं। लेकिन अधिकारी केवल उन्हीं चुनिंदा वार्ड में टीम को ले जा रहे हैं, जो सफाई में बेस्ट हैं।

कूड़ा निस्तारण की देखी व्यवस्था

अपर नगर आयुक्त कानपुर अरविंद राय और सहायक नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंची। दोनों अधिकारियों ने मंगलवार को अशोक नगर और नया कटरा वार्ड का सर्वेक्षण किया। वहां सफाई व्यवस्था देखी। वार्ड में स्कूल और पार्क की स्थिति क्या है। वहां सफाई कैसी है? रेस्टोरेंट और होटल में कूड़ा निस्तारण की क्या व्यवस्था है? कम्पोस्ट खाद बन रहे हैं कि नहीं? शौचालय स्वच्छ हैं कि नहीं? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए निरीक्षण और सर्वेक्षण किया। ये बुधवार को भी कुछ वार्डो का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद 23 दिसंबर को जिला स्तर पर स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार दिया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रदेश स्तर पर स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive