न्क्त्रन्(23 छ्वह्वठ्ठद्ग,छ्वहृहृ): जगदीशपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन करते हुए भाकपा माले ने नगर पंचायत द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू दिया। भाकपा माले के अंचल सचिव बिशुन ठाकुर व नगर पंचायत सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष वृदानंद सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सफाई कर्मचारियों के वेतन में जानबूझकर कटौती की गई है। पिछले जनवरी 2016 से सभी कर्मचारियों को सात हजार रुपये की दर से प्रतिमाह भुगतान किया गया था लेकिन मई 2016 से अचानक वेतन में कटौती कर 5500 रुपया कर दिया गया। जो सफाई कर्मियो के साथ अन्याय है। यूनियन के सचिव सह माले नेता पप्पू सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में नगर प्रशासन व नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से भारी लूटखसोट जारी है, वृद्धा पेंशन में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है जिसकी जांच करने पर पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सफाईकर्मियों की मांगों को पूरा कराकर हड़ताल खत्म कराएं ताकि नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाए। धरना में सफाईकर्मी धर्मेन्द्र राम, मोहन राम, मिथुन राम, बुधु राम, कलावमी देवी, गुडि़या देवी शामिल थे।

विफल हो चुकी है वार्ता

मालूम हो कि सफाई कर्मचारियों की पांचवें दिन हड़ताल से नगर की सड़कों पर कचरे का अम्बार लग गया है। वार्डो में नालियां बजबजा रही हैं। कर्मचारी 20 जून से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। हालांकि इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी ने हड़ताल समाप्त कराने को लेकर वार्ता की थी, जो विफल रही।

Posted By: Inextlive