-बैठक के बाद आगामी रणनीति तय करेंगे नेता

Mawana : संविदा महिला सफाई कर्मी की मौत के मामले में चेयरमैन पक्ष में पालिका कर्मियों के तालाबंदी कर बेमियादी हड़ताल पर जाने के बाद सफाई मजदूर नेताओं ने सोमवार को तहसील में एसडीएम के साथ बैठक के निर्णय को बदल दिया है। अब सोमवार के बजाए शनिवार को एसडीएम के साथ वार्ता होगी और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगा।

आगे की रणनीति तय की जाएगी

महिला सफाई कर्मी बाला की मौत के मामले में प्रदर्शन के दौरान एसडीएम व सफाई मजदूर नेताओं के बीच सोमवार को तहसील में वार्ता करने की बात तय हुई थी। शुक्रवार को चेयरपर्सन पति के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म करने की मांग को लेकर पालिका अधिकारी व कर्मियों के पालिका कार्यालयों में तालाबंदी कर बेमियादी हड़ताल पर चले जाने के बाद सफाई मजदूर नेताओं ने एसडीएम व चेयरपर्सन के साथ सोमवार को वार्ता के बजाए अब शनिवार को वार्ता करने की घोषणा की है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। यह जानकारी सफाई मजदूर नेता महिपाल व विनोद बेचैन ने दी। उधर एसडीएम नवनीत सिंह चाहल ने बताया कि सफाई कर्मी नेताओं से शनिवार को वार्ता का समय एक बजे रखा गया है, जिसमें चेयरपर्सन या उनका प्रतिनिधि मौजूद रहेगा।

Posted By: Inextlive